IPS Pramotion 2024: IPS अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता ADG से प्रमोट होकर बने DG, देखिये आदेश
IPS Pramotion 2024: छत्तीसगढ़ के 2 वरिष्ठ आईपीएस अफसर डीजी प्रमोट हो गए हैं। डीपीसी की हरी झंडी मिलने के बाद आज पदोन्नति का आदेश भी जारी हो गया है।
IPS Pramotion 2024: रायपुर। एडीजी अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता डीजी बन गए हैं। विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) ने इन दोनों आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन को हरी झंडी मिलने के बाद आज आदेश जारी कर दिया गया है। डीजी बनने की दौड़ में शामिल तीसरे आईपीएस पवन देव का नाम फिलहाल लिफाफा बंद रखा गया है।
जानिये... छत्तीसगढ़ में डीजी के कितने हैं पद
बता दें, छत्तीसगढ़ में डीजी के दो कैडर पद हैं। इसके विरूद्ध राज्य सरकार दो एक्स कैडर पोस्ट क्रियेट कर सकती है। याने कुल चार पद हुए। अभी चार में से सिर्फ एक पद भरा है। इस पद पर अशोक जुनेजा डीजी पुलिस हैं। बाकी तीनों पद खाली है। जुनेजा के बाद राजेश मिश्रा डीजी थे। मगर जनवरी में उनके रिटायरमेंट के बाद वो भी खाली हो गया। बहरहाल, डीजी के तीन पदों के लिए मंत्रालय में डीपीसी हुई। राजेश मिश्रा के रिटायरमेंट के बाद सीनियरिटी में 92 बैच के दो आईपीएस अधिकारी हैं। पवनदेव और अरूणदेव गौतम। इसके बाद 94 बैच में सबसे उपर हिमांशु गुप्ता हैं। सो, इन तीनों के लिए डीपीसी हुई।
जानिये... क्यों लिफाफा में बंद कर दिया गया है पवन देव का प्रमोशन
94 बैच में वैसे पवनदेव का नाम सबसे उपर है। मगर उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है इसलिए डीपीसी में उनके नाम पर चर्चा तो हुई मगर प्रमोशन नहीं हो पाया। डीपीसी ने उनके नाम का लिफाफा बंद कर दिया। लिफाफा बंद करने का मतलब यह होता है कि निकट भविष्य में अगर उनके खिलाफ जांच खतम हो जाती है तो उन्हें बिना डीपीसी के प्रमोशन दे दिया जाएगा। पवनदेव के साथ प्लस यह है कि डीपीसी ने उनका पद सुरक्षित रखा है। जानकारों का कहना है कि डीपीसी को अधिकार होता है कि उसे अगर लगे कि जांच लंबा खिंचेगा और इसमें उन्हें बचने की कोई संभावना नहीं तो फिर उस पद के खिलाफ नीचे वाले को मौका दे देता है। मगर पवनदेव के लिए पद रखा गया है। याने भले ही उनका प्रमोशन नहीं हुआ मगर तीसरा पद रिजर्व माना जाएगा।
यहां जानिये अरुणदेव गौतम और हिमांशु गौतम के बारे में...
IPS Arun Dev Gautam Biography: आईपीएस अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग में रहने वाले अरुण देव वर्तमान में गृह जेल एवं परिवहन विभाग के सचिव है। अच्छे कामों के चलते संयुक्त राष्ट्र पदक व राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके है। इस लिंक को ओपन कर जानिये अरुणदेव गौतम के बारे में....
IPS Himanshu Gupta Biography: आईपीएस हिमांशु गुप्ता छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस है। वे मूलतः राजस्थान राज्य के जयपुर के रहने वाले है। वर्तमान में एडीजी स्तर के आईपीएस अफसर हैं। दुर्ग आईजी रहते उनका एडीजी के पद पर प्रमोशन हुआ था। एडीजी बन जाने के बाद भी सरकार ने उन्हें चार माह तक दुर्ग रेंज का आईजी बना कर रखा था। वर्तमान में एडीजी प्रशासन है। इस लिंक को ओपन कर जानिये हिमांशु गौतम के बारे में....