Begin typing your search above and press return to search.
IPS Shivanshu Rajput case: IPS अधिकारी पर पत्नी ने दर्ज कराई 41 पन्नों की FIR, दूसरी महिलाओं से संबंध, दहेज और उत्पीड़न के गंभीर आरोप
Shivanshu Rajput dowry case : नोएडा सेक्टर-126 में दर्ज 41 पन्नों की FIR में आईपीएस अधिकारी शिवांशु राजपूत पर पत्नी ने लगाया उत्पीड़न और दहेज का आरोप। पुलिस जांच जारी।

Shivanshu Rajput dowry case : नोएडा। कर्नाटक कैडर के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवांशु राजपूत पर उनकी पत्नी डॉ. कृति सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कृति ने नोएडा के सेक्टर-126 थाने में 41 पन्नों की एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें आईपीएस राजपूत समेत सास, ससुर, देवर और देवरानी सहित कुल सात लोगों को नामजद किया गया है। कानपुर के रहने वाले शिवांशु राजपूत पर पत्नी ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के साथ-साथ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
शादी के बाद बढ़ते गए विवाद, सितंबर 2023 में हुआ बेटे का जन्म
एफआईआर के मुताबिक, डॉ. कृति सिंह की शादी दिसंबर 2021 में बेंगलुरू के न्यू केपीडब्ल्यूडी अपार्टमेंट निवासी आईपीएस शिवांशु राजपूत से हुई थी। शिकायत में कहा गया है कि शादी के बाद से ही पति का व्यवहार बदल गया और उन्होंने बार-बार मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना शुरू कर दी।
कृति ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर 2023 में बेटे के जन्म के बाद सास-ससुर और अन्य परिजनों ने भी परेशान करना शुरू कर दिया। पत्नी का कहना है कि जब उन्होंने पति के अन्य महिलाओं से संबंध होने की बात पर विरोध जताया, तो उन्हें छोड़ देने की धमकी दी गई।
एफआईआर दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि डॉ. कृति सिंह की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस जल्द ही साक्ष्य के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेगी।
नोएडा में IPS अधिकारी पर पत्नी की FIR, दहेज और उत्पीड़न के आरोप
नोएडा सेक्टर-126 थाने में कर्नाटक कैडर के 2019 बैच के आईपीएस शिवांशु राजपूत के खिलाफ उनकी पत्नी डॉ. कृति सिंह ने 41 पन्नों की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपों में दहेज, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शामिल।
Next Story
