श्रीनगर। मणिपुर में भड़की हिंसा के हालातों को काबू में लाने के लिए कश्मीर के श्रीनगर एसएसपी राकेश बलावल को मणिपुर भेजा गया है। राकेश बिलावल 2012 बैच के मणिपुर कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं। वर्तमान में वे प्रतिनिधित्व पर एजीएमयूटी केडर में थे और श्रीनगर एसपी का पद संभाल रहे थे।
मणिपुर से 6 जुलाई को अगवा हुए दो छात्रों की लाश मिलने के बाद मणिपुर में हालात फिर से बेकाबू हो गए हैं। छात्रों की नृशंस हत्या के बाद उनके शव के फोटो सोशल मीडिया में वायरल होते ही एक बार फिर मणिपुर में हिंसा फैल गई है। हत्या के विरोध में आंदोलन कर रहें छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज भी किया गया। जिसमें 45 छात्र घायल हो गए। ताजा हिंसा को देखते हुए मणिपुर सरकार ने स्कूलों में छुट्टी दे दी है।
राकेश बलावल मणिपुर कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने साढ़े तीन साल तक एनआईए में भी अपनी सेवाएं दी है। 2019 में पुलवामा में आतंकी हमले में हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के मामले में भी बनी जांच टीम के वे सदस्य थे। मणिपुर कैडर से वे प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर गए थे। दिसंबर 21 में उन्होंने श्रीनगर के एसएसपी का कार्यभार सम्हाला था। मणिपुर के ताजा हालातों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने उनका डेपुटेशन समाप्त कर उन्हें मूल कैडर मणिपुर भेज दिया है।