Begin typing your search above and press return to search.

IPS Kamya Mishra का इस्तीफा, विधानसभा चुनाव से पहले 'लेडी सिंघम' ने सौंपा त्यागपत्र, जानिए क्या बताई वजह?...

IPS Kamya Mishra: काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज दीक्षित भी आईपीएस अफसर है। वह 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं...

IPS Kamya Mishra का इस्तीफा, विधानसभा चुनाव से पहले लेडी सिंघम ने सौंपा त्यागपत्र, जानिए क्या बताई वजह?...
X
By Sandeep Kumar

IPS Kamya Mishra पटना। बिहार की चर्चित आईपीएस काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि पुलिस मुख्यालय ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।काम्या मिश्रा पिछले दिनों मुकेश सहनी के पिता की हत्या के केस में विशेष जांच अधिकारी थी। वर्तमान में दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात थीं। काम्या मिश्रा ने इस्तीफे के पीछे कारण निजी वजह की बात कही हैं।


2019 बैच की आईपीएस अफसर

ओडिशा की रहने वाली बिहार में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर काम्या मिश्रा काफी चर्चा में रही हैं। छात्र जिवन में काम्या ने 12वीं की परीक्षा में 98 फीसदी अंक से पास की थी। दिल्ली के श्रीराम काॅलेज से ग्रेजुएशन किया और फिर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियां शुरू की। साल 2019 में पहले ही अटेम्प में यूपीएससी परीक्षा पास कर देशभर में 172वीं रैंक हासिल की और 22 साल की उम्र में ही आईपीएस अफसर बन गईं।


लोगों के बीच काफी चर्चित

शुरूआत में उन्हें हिमाचल कैडर अलाॅट हुआ, जिसके बाद उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया। काम्या मिश्रा पटना सचिवालय डीएसपी थीं। इस पद पर रहने के दौरान उनकी कार्यशैली आम लोगों के बीच काफी पसंद की जाती थी।


पति भी आईपीएस अफसर

लेडी अफसर को अपराधियों पर सख्त रवैया अपनाने के लिए जाना जाता हैं। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज दीक्षित भी आईपीएस अफसर है। वह 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं और दोनों ने उदयपुर में शादी की थी। आईपीएस अवधेश आईआईटी बाॅम्बे से बीटेक हैं।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story