IPS K Ramachandra Rao Biography: कौन हैं आईपीएस रामचंद्र राव? जिनकी एक्ट्रेस बेटी बन गई स्मगलर, 14 किलो सोना के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ाई
IPS K Ramchandra Rao Biography: कर्नाटक के सीनियर आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र राव जो जिनकी प्रदेश के ईंमानदार और तेज तर्रार अफसरों में होती है. अपने बेटी की वजह से क़ानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी बेटी एक्ट्रेस रान्या राव पर सोने की तस्करी के आरोप लगे हैं

IPS K Ramchandra Rao Biography: कर्नाटक के सीनियर आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र राव(IPS Dr. K. Ramachandra Rao) जो जिनकी प्रदेश के ईंमानदार और तेज तर्रार अफसरों में होती है. अपने बेटी की वजह से क़ानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी बेटी एक्ट्रेस रान्या राव पर सोने की तस्करी के आरोप लगे हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस कारनामे से आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र राव सुर्ख़ियों में आ गए हैं. हालाँकि उन्होंने इस मामले से पलड़ा झाड़ लिया है. तो आईये जानते हैं आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र राव के बारे में...
कौन है आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र राव (Who is IPS Dr. K. Ramachandra Rao)
आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र राव कर्नाटक कैडर के 1994 बैच के अधिकारी हैं. के. रामचंद्र राव का जन्म आंध्र प्रदेश में 7 मई 1966 को हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा आंध्र प्रदेश में ही हुई है. उन्होंने एमएससी किया है. एमएससी के बाद रामचंद्र राव ने पीएचडी की पढ़ाई पूरी की. रामचंद्र राव ने साथ में यूपीएसी सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए. उन्होंने साल 1993 में यूपीएसी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली. उन्हें 1994 बैच मिला. उनकी नियुक्ति कर्नाटक कैडर में हुई. आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र राव कर्नाटक में कई बड़े पदों पर तैनात रहे हैं. वर्तमान में वो कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) के पद पर तैनात है. आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) और कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वो आईजीपी (दक्षिणी रेंज) रह चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2014 में आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र राव को निलंबन की कार्रवाई झेलनी पड़ी थी. इनका नाम मैसूर बस डकैती मामले में सामने आया था. जिसके बाद रामचंद्र राव को ससपेंड कर दिया गया था. दक्षिणी रेंज आईजीपी रहने के दौरान केरल के एक जौहरी ने उनपर और उनके गनमैन सहित कुछ पुलिसकर्मियों पर बस को रोक कर 2.26 करोड़ रुपये लूटने का आरोप लगाया था. मामले की सीआईडी को सौपी गयी थी. जांच के बाद रामचंद्र राव के गनमैन को डकैती के आरोप में गिरफ्तार कर किया गया था. वहीँ रामचंद्र राव का ट्रांसफर हो गया था. बाद में उन्हें निलंबन की कार्रवाई झेलनी पड़ी थी.
आईपीएस की बेटी गिरफ्तार
वहीँ, अब आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र राव अपनी बेटी एक्ट्रेस रान्या राव के चलते सुर्ख़ियों में है. कन्नड़ की फेमस एक्ट्रेस रान्या राव रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है. क्ट्रेस रान्या राव(Actress Ranya Rao) को गोल्ड स्मगलिंग(Gold Smuggling) के मामले में गिरफ्तार किया गया है. रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट(Bengaluru International Airport) पर सोने की तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया गया है.
एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी करते पकड़ाई
जानकारी के मुताबिक़, 33 वर्षीय एक्ट्रेस रान्या राव पिछले कुछ दिनों से लगातार दुबई यात्रा पर जा रही थी. एक्ट्रेस ने 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की. जिसके बाद पुलिस को उनपर शक हुआ. जिसके बाद से राजस्व खुफिया निदेशालय जांच में जुटी हुई थी. लगातार उनकी इंटरनैशनल ट्रैवल के कारण उन पर निगरानी रखी जा रही थी. सोमवार, 3 मार्च की रात एक्ट्रेस रान्या राव जब दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंची तो पुलिस ने बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उन्हें पकड़ लिया.
14.8 किलो सोना बरामद
तलाशी के दौरान रान्या के पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ जिसके बाद डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्य इंटेलिजेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री रान्या राव के पास से करीब 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. एक्ट्रेस ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था. साथ ही उन्होंने अपने कपड़ों में गोल्ड बार्स (सोने की छड़ें) छिपा रखे थे.
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में एक्ट्रेस
गिरफ्तारी के बाद रान्या को बेंगलुरु में रान्या राव को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया. जहाँ आगे की पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद एक्ट्रेस रान्या राव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जहाँ उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. रान्या अकेले ही ये काम कर रही थीं या उसके साथ और भी कोई लोग शामिल है. इसे लेकर अधिकारी रान्या के सभी संबंधों की गंभीरता से जांच करेंगे.
डीआरआई के मुताबिक, रान्या राव एयरपोर्ट पर पहुंचने पर खुद को डीपीजी की बेटी बताती थीं. खुद को घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं. इस तरह कस्टम इनवेस्टिगेशन से भी बच जाती थी. एक्ट्रेस रान्या राव सरकारी प्रोटोकॉल सेवाओं का फायदा उठाकर सुरक्षा जांच से हर बार बच गयी. लेकिन इस बार वो पकड़ी गयी.
आईपीएस पिता ने किया किनारा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, मामले में एक्ट्रेस रान्या राव के पिता और कर्नाटक के डीजीपी के रामचंद्र राव से भी पूछताछ की गयी. के रामचंद्र राव का कहना है उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. रान्या ने चार महीने पहले हाई-एंड पब और माइक्रोब्रूअरी डिज़ाइन करने वाले आर्किटेक्ट जतीन हुक्करि से शादी की थी. शादी के बाद से रन्या से कोई मुलाक़ात हुई है. उन्हें रान्या के पति के बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अगर कोई कानून का उल्लंघन हुआ है, तो कानूनी कार्रवाई होगी. इस घटना से वे काफी शर्मिंदा है.
कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप संग कर चुकी है काम
बता दें, रान्या एक समय में मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी है. वो कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ ‘मानिक्या’ (2014) में काम कर चुकी हैं. रान्या राव को फिल्म 'माणिक्य' (2014) के लिए जाना जाता है. रान्या राव ने इसी फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म में रान्या ने एक अमीर लड़की ‘मानसा’ का किरदार निभाया, जो सुदीप की लवर थी. इस फिल्म से उन्होंने काफी नाम कमाया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. 2016 में वो तमिल फिल्म ‘वागाह’ में नजर आयी. जिसमे विक्रम प्रभु के साथ मुख्य भूमिका निभाई. वहीँ 2017 में कन्नड़ कॉमेडी फिल्म ‘पटाखी’ काम किया. जिसमे अभिनेता गणेश की लवर बनी थीं. हालाँकि फिल्मे खास नहीं चल पायी थी, जिसके बाद वो फिल्मो की दुनिया से गुम हो गयी थी. वहीँ अब तस्करी की वजह से चर्चा में है.