Begin typing your search above and press return to search.

IPS Jitendra Singh Meena Biography in Hindi: आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा?

IPS Jitendra Singh Meena Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: जितेंद्र सिंह मीणा छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः राजस्थान के रहने वाले है। जितेंद्र सिंह मीणा ने आईआईटी से पढ़ाई के बाद यूपीएससी क्रैक की है। वे पूर्व में आईईएस भी निकाल चुके है।

IPS Jitendra Singh Meena Biography in Hindi: आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा?
X

IPS Jitendra Singh Meena

By Gopal Rao

( IPS Jitendra Singh Meena Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। जितेंद्र सिंह मीणा छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 के आईपीएस है। आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्रैक की है। छत्तीसगढ़ में कई जिलों के एसपी जितेंद्र सिंह मीणा रह चुके है। वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में डीआईजी के पद पर पदस्थ हैं। आइए जानते है उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा राजस्थान राज्य के भरतपुर जिले के रहने वाले है। उनका जन्म 24 मई 1980 को हुआ है। जितेंद्र सिंह मीणा के पिता भारतीय रेलवे में कार्यरत थे। जितेंद्र सिंह मीणा ने अपनी पूरी स्कूलिंग भरतपुर जिले से ही पूरी की है। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई निकाल कर आईआईटी दिल्ली में सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में इंजीनियरिंग की। बीटेक की डिग्री लेने के बाद यूपीएससी द्वारा ली जाने वाली भारतीय अभियांत्रिकीय सेवा की परीक्षा में भी जितेंद्र मीणा का चयन हुआ। इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में चयन के बाद वे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) में कार्यरत थे।

यूपीएससी में चयन:–

जितेंद्र सिंह मीणा इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस के तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) में कार्यरत रहते हुए यूपीएससी सिविल सर्विसेस की तैयारी भी करने लगे। इस दौरान उन्होंने तीन अटेम्प्ट दिए। शुरू के दो अटेम्प्ट में वे साक्षात्कार तक पहुंचे पर फाइनल चयन सूची में स्थान बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। तीसरे प्रयास में जोर-शोर से तैयारी करते हुए यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस की सर्विस के लिए चयनित हुए। ऑप्शनल सब्जेक्ट्स में उन्होंने जियोग्राफी व साइकोलॉजी विषय लिए थे।

प्रोफेशनल कैरियर:–

जितेंद्र सिंह मीणा ने 10 दिसंबर 2007 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद वह प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर जगदलपुर में पदस्थ रहे। जिसके बाद राजनांदगांव जिले के मानपुर सब डिवीजन के एसडीओपी बने। फिर जितेंद्र सिंह मीणा एडिशनल एसपी बिलासपुर रहें। एसपी के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग बलरामपुर–रामानुजगंज जिले में हुई। जितेंद्र सिंह मीणा बलरामपुर के अलावा कांकेर, जशपुर, कोरबा, बालोद और जगदलपुर जिलों के एसपी रहे। पुलिस मुख्यालय में टेक्निकल सर्विस ट्रैफिक शाखा में एआईजी के पद पर रहे। जगदलपुर एसपी रहने के दौरान जितेंद्र सिंह मीणा सीबीआई में डीआईजी के पद पर डेपुटेशन पर चले गए। वर्तमान में जितेंद्र सिंह मीणा सीबीआई डीआईजी के पद पर हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story