IPS Jaideep Singh Biography in Hindi: आईपीएस जयदीप सिंह का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस जयदीप सिंह?
IPS Jaideep Singh Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: जयदीप सिंह छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः हरियाणा के रहने वाले है। आईपीएस जयदीप ने वकालत की पढ़ाई भी की है। जयदीप सिंह राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं।

( IPS Jaideep Singh Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। जयदीप सिंह छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः हरियाणा के रहने वाले है। लंबे समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो में रहे जयदीप ने विदेश में भी सेवा दी है। उनकी पत्नी भी छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...
जन्म और शिक्षा:–
छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के आईपीएस जयदीप सिंह मूलतः हरियाणा के रहने वाले हैं। उनका जन्म 11 जुलाई 1970 को हुआ है। जयदीप सिंह ने बीए एलएलबी की डिग्री ली है। फिर यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं।
प्रोफेशनल कैरियर:–
जयदीप सिंह ने 7 सितंबर 1997 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की है। वे पहले मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस थे। पर पृथक छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। छत्तीसगढ़ में जयदीप सिंह बलरामपुर– रामानुजगंज जिले के एसपी रहें। बिलासपुर जिले के भी कुछ दिन एसपी रहें। फिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में लंबे समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो में विभिन्न पदों पर रहें। जयदीप सिंह इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्थ रह कर छत्तीसगढ़ आईबी इकाई के आईजी रहें। आईबी में रहते हुए ही उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन एडीजी के पद पर मिला। आईबी में संयुक्त निदेशक रहें। फिर जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भारतीय दूतावास में मंत्री ( कार्मिक) के पद पर पदस्थ रहे। वर्तमान में भी वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ है। जयदीप सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक भी मिल चुका है।
जीवन साथी:–
जयदीप सिंह ने छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस निहारिका बारीक सिंह से शादी की है। निहारिका बारीक सिंह 1997 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस है। वे मूलतः उड़ीसा की रहने वाली है। बिलासपुर संभाग की कमिश्नर व स्वास्थ्य सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहीं है। वर्तमान में निहारिका बारिक सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव है।