IPS Ishu Agrawal Biography in Hindi: आईपीएस ईशु अग्रवाल का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस ईशु अग्रवाल?
IPS Ishu Agrawal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– ईशु अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईपीएस हैं। मूलतः वे छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले है। सीए की पढ़ाई करने के बाद दूसरे प्रयास में 81 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं।

IPS Ishu Agrawal
( IPS Ishu Agrawal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। ईशु अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूलतः छत्तीसगढ़ के ही धमतरी के रहने वाले हैं। कॉमर्स स्नातक होने के बाद सीए की पढ़ाई कर चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम करते हुए उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया। यूपीएससी के दूसरे प्रयास में उन्हें 81 वीं रैंक प्राप्त हुईं। आईए जानते हैं उनके बारे में...
जन्म और शिक्षा:–
ईशु अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईपीएस हैं। वे मूलतः छत्तीसगढ़ के ही धमतरी जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म धमतरी में 2 दिसंबर 1995 को हुआ हैं। ईशु के पिता विजय अग्रवाल टिंबर व्यापारी हैं। जबकि उनकी माता सविता गृहणी हैं। उनकी छोटी बहन ईशा इंटीरियर डेकोरेटर हैं।
ईशु की स्कूलिंग धमतरी से ही पूरी हुई। फिर उन्होंने इंदिरा गांधी केंद्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से सन 2014 में वाणिज्य में बी कॉम कर स्नातक की डिग्री प्राप्त की। कॉमर्स ईशु का पसंदीदा सब्जेक्ट था। इसी के चलते उन्होंने ग्रेजुएशन कॉमर्स से करने के अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री भी ली। 2018 में उन्होंने सीए की डिग्री क्वालीफाई कर ली। इसके बाद धमतरी में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम करने लगे।
यूपीएससी में चयन:–
चार्टर्ड अकाउंटेंट का बेहतर करियर ऑप्शन होने के बावजूद भी ईशु की बचपन से ही आईएएस–आईपीएस बनने की तमन्ना थीं। वह अपने जिले के कलेक्टर एसपी को जब देखते थे तो वैसा ही बनने का सपना देखते थे। जिसके चलते सीए का काम करते करते यूपीएससी की तैयारी शुरू की। अपने काम के बीच-बीच में वे जब भी समय मिलता अपनी पढ़ाई करने लगते। प्रतिदिन के पूरे समय का सुनियोजित ढंग से उपयोग कर अपनी पढ़ाई की। यूपीएससी के पहले अटेम्प्ट में प्री निकाल कर मेंस में पहुंचे। पर मात्र 9 नंबर से मेंस निकालने से चूक गए। इसके बाद दूसरे प्रयास में 81 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने। वैकल्पिक विषय के रूप में उन्होंने पसंदीदा विषय कॉमर्स होने के चलते वाणिज्य एवं लेखाशास्त्र चुना था।
प्रोफेशनल कैरियर:–
ईशु अग्रवाल को छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ। उन्होंने 19 दिसंबर 2022 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। वर्तमान में ईशु अग्रवाल सरदार वल्लभभाई पुलिस प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं।