Begin typing your search above and press return to search.

IPS Dr. Atul Verma Biography in Hindi: हिमाचल के नए डीजीपी आईपीएस डॉक्टर अतुल वर्मा का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है हिमाचल के नए डीजीपी?

IPS Atul Verma: डॉ अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मूलतःझारखंड के रहने वाले है। उन्हें हिमाचल प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। अतुल वर्मा ने संजय कुंडू का स्थान लिया है। दो सीनियर आईपीएस अफसरों को सुपरसीड कर अतुल वर्मा को डीजीपी बनाया गया है।

IPS Dr. Atul Verma Biography in Hindi: हिमाचल के नए डीजीपी आईपीएस डॉक्टर अतुल वर्मा का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है हिमाचल के नए डीजीपी?
X
By Sandeep Kumar

Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:–

IPS Atul Verma एनपीजी। अतुल वर्मा को हिमाचल प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू के सेवानिवृत होने के बाद डॉक्टर अतुल वर्मा को डीजीपी बनाया गया है। चुनाव आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग की अनुमति के बाद बुधवार को राज्य सरकार ने इसके अधिसूचना जारी की है। डीजीपी बनने से पहले डॉक्टर अतुल वर्मा सीआईडी प्रमुख के तौर पर कार्य कर रहे थे। संजय कुंडू के रिटायर होने के बाद वह प्रदेश में तीसरे नंबर के सबसे सीनियर अफसर हैं। उन्हें डीजीपी बनाने के लिए दो सीनियर आईपीएस अफसरों को दरकिनार किया गया है।

डॉ अतुल वर्मा ने कल दोपहर पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है। डॉ अतुल वर्मा मूलतः झारखंड के रहने वाले है। कुछ माह पहले ही अतुल वर्मा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे है। दो माह पहले ही उन्हें सीआईडी का महानिदेशक नियुक्त किया गया था। दरअसल राज्यसभा की सीट के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी तो सरकार की खुफिया तंत्र पर कई सवाल उठे थे। इसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुप्तचर विभाग की असफलता बताया था। उसके बाद आईपीएस सतवंत अटवाल की जगह डॉक्टर अतुल वर्मा को सीआईडी प्रमुख बनाया गया।

आईपीएस संजय कुंडू के डीजीपी के पद से सेवानिवृत होने से एक सप्ताह पहले प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग से नया डीजीपी नियुक्त करने की अनुमति मांगी थी। इसके लिए तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल बनाया गया था। अतुल वर्मा के अलावा 1989 बैच के आईपीएस एसआर ओझा और 1990 बैच कर आईपीएस श्याम भगत नेगी का नाम शामिल था। एसआर ओझा की कुछ माह पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी हुई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में वे सीआरपीएफ के एडीजीपी के पद पर तैनात थे। वर्तमान में वे डीजी जेल है। जबकि 1990 बैच के आईपीएस श्याम भगत नेगी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात है। दोनों सीनियर आईपीएस को सुपरसीड करके डॉक्टर अतुल वर्मा को डीजीपी बनाया गया है। डॉ अतुल वर्मा अगले साल 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे।

IPS Dr. Atul Verma Biography in Hindi जानिए कौन है नए डीजीपी आईपीएस अतुल वर्मा

डॉ अतुल वर्मा झारखंड राज्य के धनबाद शहर के रहने वाले हैं। उनके पिता डॉक्टर पीएन वर्मा शहर के जाने– माने फिजिशियन थे। वर्ष 2019 में उनका निधन हुआ। डीडीसी आवास के पास उनका घर है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा डिनोबली स्कूल डिगवाडीह ( धनबाद) से पूरी की। डॉ अतुल की तीन बहने हैं। उनकी बड़ी बहन अलका वर्मा प्रोफेसर है।

आईपीएस बनने से पहले उन्होंने एमबीबीएस और एमबीए की पढ़ाई की है। 11 अक्टूबर 1992 को उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन की है।

परिवार में है कई आईएएस

डॉ अतुल वर्मा खुद आईपीएस हैं पर उनके परिवार में कई आईएएस की फेहरिस्त है। उनके एक बहनोई अमरजीत सिन्हा आईएएस अफसर थे। सेवानिवृत होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार रह चुके हैं। उनके छोटे बहनोई तलीन कुमार भी आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में दिल्ली में गृहमंत्रालय में पोस्टेड है। उनके बड़े बहनोई भी आईएएस थे। उनका भांजा याने की बड़े बहन– बहनोई का बेटा आयुष सिन्हा भी हरियाणा कैडर का आईएएस है और हरियाणा के यमुनानगर में पोस्टेड है। डॉक्टर अतुल की सबसे बड़ी बहन प्रोफेसर और दो छोटी बहन डॉक्टर हैं।

कई महत्वपूर्ण पोस्ट पर रहे अतुल वर्मा

आईपीएस अतुल वर्मा अपनी सर्विस के दौरान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में रहने के अलावा पुलिस महानिदेशक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), केंद्र में विशेष सचिव गृह, राज्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस महानिदेशक राज्य गुप्तचर विभाग ( सीआईडी), एडीजी विजिलेंस रहें है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story