Begin typing your search above and press return to search.

IPS आरिफ शेख का ये ट्वीट जमकर हो रहा वायरल, कैप्शन में लिखा- लाइफ में कुछ मिले या ना मिले लेकिन इतना काॅफिडेंस जरूर होना चाहिए...

IPS Arif Sheikh | IPS Arif Sheikh social media | ig Arif Sheikh |

IPS आरिफ शेख का ये ट्वीट जमकर हो रहा वायरल, कैप्शन में लिखा- लाइफ में कुछ मिले या ना मिले लेकिन इतना काॅफिडेंस जरूर होना चाहिए...
X
By NPG News

IPS Arif Sheikh रायपुर। 2005 बैच के आईपीएस आरिफ शेख के ट्विटर पर 38 हजार से ज्यादा फाॅलोअर्स है। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव भी रहते है। उन्होंने अपने ट्विटर में एक वीडियों शेयर किया है, जिसे अब तक के 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और 851 लोगों ने वीडियो पर अपनी राय भी दी है। आईपीएस आरिफ शेख वर्तमान में रायपुर रेंज के आईजी है। और उनके पास धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार और महासमुंद जिले के सुपरविजन की जिम्मेदारी है।

दरअसल, आरिफ शेख ने जिस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है, उसमेें एक मजदूर भरी बाजार में अपनी साइकिल को चलाते हुये दिखाई दे रहा है। मजदूर अपने सिर पर कई प्रकार के सामान रख बिना हैंडल पकड़े बाजार में तेज रफ्तार से साइकिल दौड़ा रहा है। इस दौरान उसका एक भी सामान गिरता नहीं है। हालांकि उसने अपने दोनों हाथों से सामानों को पकड़े हुये है। वीडियो पर आईपीएस ने कैप्शन लिखा कि लाइफ में कुछ मिले या ना मिले लेकिन इतना काॅफिडेंस जरूर होना चाहिए।

ट्विटर में इस वीडियो को देखकर यूजर जमकर कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा, एक ने लिखा, जीने के लिए जान जरूरी है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आपका खुश रहना ही, आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है। एक शख्स ने लिखा बहुत कुछ खोया अब कुछ पाना चाहता हूं।

Next Story