Aprajit Lohan IPS: IITian IPS अपराजित लोहान क्यों बनाये गए पटना के नए ग्रामीण SP? दुलारचंद हत्याकांड के बाद मिली है कमान!
IPS Aprajit Lohan:दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद बिहार प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए विक्रम सिहाग को हटाकर IIT Bombay से इंजीनियर और 2020 बैच के IPS अपराजित लोहान को पटना ग्रामीण SP बनाया। जानिए कौन हैं यह सख्त और तेजतर्रार अफसर।

Aprajit Lohan IPS: बिहार की राजनीति और प्रशासन दोनों में हलचल मचाने वाले दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद प्रसाशन ने सख्त कदम उठा लिया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग को हटा दिया गया है और उनकी जगह युवा आईपीएस अपराजित लोहान को नया ग्रामीण एसपी नियुक्त किया गया है। यह फैसला मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसक झड़प और दुलारचंद की हत्या के बाद लिया गया है।
कौन हैं अपराजित लोहान?
हरियाणा के हिसार के रहने वाले अपराजित लोहान, 2020 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह अपनी सख्त छवि और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए जाने जाते हैं।
शिक्षा: IIT Bombay से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री।UPSC रैंक: 2019 में पहले ही प्रयास में 174वीं रैंक हासिल की।शौक: रैप म्यूजिक और लॉन टेनिस; सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय।वैवाहिक जीवन: पत्नी डॉ. रूबल सिहाग मेडिकल प्रोफेशन में हैं।ट्रैफिक एसपी के रूप में धमाकेदार पहचान
पटना के ट्रैफिक एसपी रहते हुए अपराजित लोहान ने अपनी पहचान एक एक्शन-ओरिएंटेड अफसर के रूप में बनाई। उन्होंने सड़क पर उतरकर खुद ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और VIP गाड़ियों के चालान काटने से लेकर नो-पार्किंग जोन में कार्रवाई तक कई कड़े कदम उठाए। उनके कार्यकाल में पटना में ट्रैफिक नियम उल्लंघन के मामलों में 120 करोड़ रुपये के चालान वसूले गए जो एक रिकॉर्ड था।
अपराजित लोहान को क्यों मिली नई जिम्मेदारी
मोकामा जैसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहाल करना अब लोहान की सबसे बड़ी चुनौती होगी। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से यहां तनाव का माहौल है और कई राजनीतिक दिग्गजों के नाम सामने आने से मामला बेहद हाई-प्रोफाइल बन चुका है। प्रसाशन की मंशा साफ है चुनावी हिंसा पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू होगी।
चार अधिकारियों पर गिरी गाज
चुनाव आयोग ने इस मामले में चार अधिकारियों पर एक साथ कार्रवाई की थी-
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग: स्थानांतरितएसडीपीओ अभिषेक सिंह: निलंबितएसडीओ चंदन कुमार और एसडीपीओ राकेश कुमार: हटाए गए गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और सभी को मुख्यालय रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
मोकामा बिहार का चुनावी हॉटस्पॉट
30 अक्टूबर को मोकामा के तारतर इलाके में जनसुराज समर्थक बाहुबली नेता दुलारचंद यादव की हत्या चुनाव प्रचार के दौरान हो गई थी। मामले में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है, और अब जांच की कमान SP अपराजित लोहान के हाथ में है। मोकामा सीट अब बिहार की सबसे चर्चित सीटों में शामिल हो गई है।
