Begin typing your search above and press return to search.

IPS Appointed: CG के IPS जितेंद्र मीणा CBI में बने DIG, चार SP भी किये गए नियुक्त...

IPS Appointed: CG के IPS जितेंद्र मीणा CBI में बने DIG, चार SP भी किये गए नियुक्त...
X
By Sandeep Kumar

नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के IPS अफसर जितेंद्र मीणा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई में उप महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति सीबीआई में पांच सालों के लिए होगी।

इसके अलावा चार एसपी को भी नियुक्त किया गया है। नियुक्त चार आईपीएस अफसरों में विनायक वर्मा (मध्य प्रदेश कैडर), अचल त्यागी (गुजरात कैडर), प्रवीण कुमार (गुजरात कैडर) शामिल हैं।

CM SAI's Secretariat: सिकरेट्री टू सीएम दिल्ली से आएगा..! ब्यूरोक्रेसी में अटकलें तेज, इन आईएएस अफसरों के नामों की भी चर्चा

CM SAI's Secretariat: रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को साइंस कालेज मैदान में शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अनेक केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। अफसरों ने इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी है। शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी की आम सभा होगी, इसलिए बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। इसको देखते अफसरों ने इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी है। साइंस कॉलेज मैदान पर 50 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जाएंगी। पिछले बार जुलाई में जब प्रधानमंत्री आए थे, तब 30 हजार कुर्सियां लगाई गई थी। तब भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि कुर्सी कम पड़ गई। जितने लोग भीतर थे, उतने ही बाहर खड़े थे। पढ़ें पूरी खबर...

IPS Rahul Bhagat Biography In Hindi: जानिए छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णु देव साय के इस विश्वस्त अफसर के बारे में

रायपुर। विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ का नया सीएम बनते ही ब्यूरोक्रेसी में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। नए सीएम का सबसे के सचिवालय में कौन कौन होंगे, इसको लेकर ब्यूरोक्रेसी में अटकलें शुरू हो गई है। आईपीएस राहुल चूकि उनके केंद्र में मंत्री रहने के दौरान पीएस रहे हैं, ऐसे में जाहिर हैं छत्तीसगढ़ में नए सीएम का सबसे करीबी और विश्वस्त कोई अफसर होगा, तो वे राहुल भगत होंगे। केंदीय मंत्री के पर्सनल सेक्रेट्री हमेशा मंत्री के साथ रहते हैं। वे मंत्रालय में रहे, संसद में या दौरे पर, पीएस उनके साथ होते हैं। मंत्री का पूरा कार्यक्रम पीएस ही फाइनल करते हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि नए सीएम का राहुल भगत से कैसी बॉन्डिंग होगी। पढ़ें पूरी खबर...

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story