Begin typing your search above and press return to search.

IPS Abhisek Tiwari Biography in Hindi: आईपीएस अभिषेक तिवारी का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अभिषेक तिवारी?...

IPS Abhisek Tiwari Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईपीएस अभिषेक तिवारी मध्यप्रदेश कैडर के 2013 बैच के आईपीएस हैं। वे मूलतः भी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इंजीनियरिंग के बाद एमबीए कर निजी क्षेत्र में नौकरी करने के बाद यूपीएससी क्रैक कर अभिषेक आईपीएस बने हैं।

IPS Abhisek Tiwari Biography in Hindi: आईपीएस अभिषेक तिवारी का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अभिषेक तिवारी?...
X

IPS Abhisek Tiwari

By Gopal Rao

( IPS Abhisek Tiwari Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। आईपीएस अभिषेक तिवारी मध्यप्रदेश कैडर के 2013 बैच के आईपीएस है। मूलतः भी वे मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने आईआईएम से एमबीए किया है। 2 वर्ष तक रायपुर में निजी क्षेत्र में जॉब उन्होंने किया, फिर यूपीएससी की तैयारी कर यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बनें। वे राष्ट्रपति वीरता पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

मध्यप्रदेश कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अभिषेक तिवारी मूलतः भी मध्यप्रदेश के ही रहने वाले हैं। उनका जन्म 6 अप्रैल 1984 को हुआ है। उन्होंने जबलपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। फिर आईआईएम इंदौर से पीजीडीएम की डिग्री फाइनेंस में ली है। मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बाद एस्सार नामक निजी कंपनी में मुंबई में दो वर्ष तक डिप्टी मैनेजर के रूप में कार्यरत रहे। फिर यूपीएससी क्रैक कर 2013 बैच के आईपीएस बनें। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी पुलिस की ही रही हैं।

प्रोफेशनल कैरियर:–

मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अभिषेक तिवारी ने 2012 यूपीएससी क्रैक किया। वे 2013 बैच के आईपीएस है उन्होंने 23 दिसंबर 2013 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग खत्म कर उन्होंने मध्य प्रदेश में अपनी सेवा शुरू की। पुलिस अधीक्षक बनने से पहले वे सेनानी के पद पर पदस्थ रहे। पुलिस अधीक्षक के तौर पर उनकी पहली पदस्थापना बालाघाट जिले में हुई। पहली पोस्टिंग में ही वे राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित हुए।

दरअसल बालाघाट पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान दो नक्सली घटनाओं में अदम्य वीरता व पुलिस बल का कुशल नेतृत्व करने के चलते उन्हें वीरता पदक से सम्मानित किया गया। बालाघाट में वे जनवरी 2019 से जनवरी 2022 तक 3 साल एक माह तक पुलिस अधीक्षक रहे। फिर उन्हें रतलाम का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। रतलाम में भी फरवरी 2022 से फरवरी 2023 तक पदस्थ रहे। पिछले डेढ़ वर्षो से वे सागर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे।

सागर में दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत के मामले में सरकार ने उन्हें रतलाम पुलिस अधीक्षक के पद से हटाते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल में एआईजी के पद पर पदस्थ किया है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story