IPS Aakash Shukla Biography in Hindi: आईपीएस आकाश शुक्ला का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस आकाश शुक्ला?
IPS Aakash Shukla Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आकाश शुक्ला छत्तीसगढ़ कैडर के 2021 बैच के आईपीएस है। मूलतः भी वे छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले है। बीटेक करने के बाद तीसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। उन्हें दो बार छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा में भी टॉप टेन में स्थान मिला है।

IPS Aakash Shukla
( IPS Aakash Shukla Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। आकाश शुक्ला छत्तीसगढ़ कैडर के 2021 बैच के आईपीएस है। मूलतः भी वे छत्तीसगढ़ के ही महासमुंद जिले के रहने वाले है।। एनआईटी से बीटेक करने वाले आकाश शुक्ला ने एनआईटी में अध्यापन कार्य भी किया है। छत्तीसगढ़ पीएससी के माध्यम से लेखाधिकारी व डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन भी पाया है। तीसरे अटेम्प्ट में 427 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक किया है। खास बाते यह है कि तीन बार सरकारी नौकरी के लिए चयनित आकाश शुक्ला के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...
जन्म और शिक्षा:–
छत्तीसगढ़ कैडर के 2021 बैच के आईपीएस आकाश शुक्ला मूलतः महासमुंद जिले के पटेवा गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 18 जनवरी 1994 को हुआ है। उनके पिता शशि कुमार शुक्ला गांव में ही चॉइस सेंटर चलाते हैं। जबकि माता गीता शुक्ला गृहणी हैं। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े आकाश ने अपनी स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से पूरी की है। इसके बाद रायपुर एनआईटी से माइनिंग ब्रांच से इंजीनियरिंग की हैं। एनआईटी से बीटेक करने के बाद 2015 से 2017 तक एनआईटी रायपुर में ही टीचिंग असिस्टेंट की नौकरी भी की।
यूपीएससी की तैयारी:–
यूपीएससी की तैयारी के लिए आकाश ने 2017 में एनआईटी से रिजाइन कर दिया और दिल्ली चले गए। दिल्ली में रहकर 1 साल तैयारी करने के बाद 2018 में यूपीएससी की परीक्षा दी। पर उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। इस दौरान सीजी पीएससी की परीक्षा भी दी पर उसका भी प्री नहीं निकल पाया। परीक्षा के दौरान आकाश को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा और मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ा। दरअसल 2018 में जब आकाश पहली बार यूपीएससी और पीएससी की परीक्षा में बैठे तब उनके बड़े भाई सूरज शुक्ला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घर के बड़े बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में आ गया। आकाश शुक्ला भी भाई की मौत के चलते टूट गए। जिसके चलते आकाश का चयन नहीं हो पाया। पर समय के साथ आकाश ने खुद को संभाला और तैयारी में जुट गए।
पीएससी में भी हुआ चयन:–
पहली बार दिलाए गए 2018 पीएससी में आकाश का प्री भी नहीं निकला था। पर अगले है साल 2019 पीएससी में उन्होंने प्रदेश भर में 9 वीं रैंक हासिल की और लेखाधिकारी पद के लिए चयनित हुए। इसके बाद फिर से पीएससी 2020 में प्रदेश भर में दूसरी रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए।
तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी में सफलता:–
आकाश शुक्ला ने यूपीएससी 2020 में 427 वीं रैंक के साथ एग्जाम क्रैक कर सफलता हासिल की। आकाश से साक्षात्कार में उनके इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट माइनिंग, छत्तीसगढ़ी कल्चर के प्रश्न पूछे गए। आकाश से पूछा गया कि आदिवासी इलाकों में अलग-अलग वस्त्र लोग पहनते हैं उन्हें क्या कहते हैं? इसके अलावा छत्तीसगढ़ की संस्कृति क्या है व छत्तीसगढ़ की परंपरा से जुड़े सवाल पूछे गए। इंटरव्यू बोलने का से पूछा कि आपका चयन यदि यूपीएससी और पीएससी दोनों में हो जाए तो आप क्या चुनेंगे? तब आकाश ने जवाब दिया कि अभी सिर्फ सीजीपीएससी का रिजल्ट आया है यूपीएससी का तो वर्तमान में मैं इंटरव्यू दिला रहा हूं, मेरे पास अभी ठोस कुछ भी नहीं आया है। इसलिए इस वक्त तो मेंटेन नहीं कर पाऊंगा कि मैं क्या चुनूंगा।
बता दे कि आकाश के परिवार से कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है। आकाश के माता-पिता ने सीमित संसाधनों में आकाश को अच्छी शिक्षा दिलाई। जुनूनी आकाश ने भी पूरी मेहनत और अपना पूरा प्रयास दे दो बार पीएससी के टॉप टेन में स्थान बनाने के अलावा यूपीएससी में भी चयन हासिल किया।
प्रोफेशनल कैरियर:–
आकाश शुक्ला ने 28 मार्च 2022 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के पश्चात फील्ड ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर आकाश शुक्ला की पोस्टिंग रायपुर जिले में हुई। रायपुर में वे कबीर नगर थाना प्रभारी रहें। जिसके बाद उन्हें रायगढ़ जिले में रायगढ़ सीएसपी बनाया गया है। वर्तमान में आकाश शुक्ला रायगढ़ सीएसपी हैं।