IPS A Koan-IPS सस्पेंड: क्लब में महिला से छेड़छाड़, जांच के बाद DIG निलंबित, मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक

IPS A Koan-नईदिल्ली। गोवा के एक नाइट क्लब में एक महिला से दुर्व्यवहार करने वाले IPS A Koan को निलंबित कर दिया गया। साथ ही बिना इजाजत उनके मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। वे एजीएमयूटी ( अरूणाचल प्रदेश, गोवा,मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर केडी 2009 बैच के आईपीएस अफसर है।
दरअसल, ये मामला 7 अगस्त का है। घटना वाली रात डीआईजी कोआन एक नाइट क्लब में पहुंचे थे। इस दौरान उन पर आरोप लगा कि उन्होंने काफी शराब पी रखी थी, तभी उनका एक महिला से विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि महिला ने डीआईजी को एक थप्पड़ जड़ दिया। देखते ही देखते जमकर हंगामा हुआ और महिला ने अपने साथियों के साथ डीआईजी की पिटाई कर दी। घटना के बाद गोवा पुलिस भी मौके पर पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि डीआईजी ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की।
इधर इस मामले की जानकारी सीएम प्रमोद सावंत तक पहुंची। सीएम ने इस मामले में विधानसभा में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। गोवा शासन ने डीआईजी को पद से हटा दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। साथ ही अफसर को डीजीपी के पास पेश होने को कहा गया था।
घटना के बाद से ही आईपीएस अधिकारी अवकाश पर चल रहे थे। जिसके बाद आईपीएस ए कोअन को डीआईजी के पास से हटाते हुए डीजीपी को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही केंद्र सरकार को उनके निलंबन के लिए अनुशंसा भेजी थी।
राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में उन्हें कहा गया है कि जब तक उनका निलंबन जारी रहेगा उन्हें गोवा मुख्यालय में ही रहना होगा और सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना में मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। उनके खिलाफ विभागीय जांच अलग से की जाएगी।
