Begin typing your search above and press return to search.

आईजी की 4 घण्टे चली पहली मैराथन बैठक, महिला अपराधों में लापरवाही पर गिरेगी गाज, विजिबल पुलिसिंग समेत गुम बच्चो को बरामद करने निर्देश

आईजी की 4 घण्टे चली पहली मैराथन बैठक, महिला अपराधों में लापरवाही पर गिरेगी गाज, विजिबल पुलिसिंग समेत गुम बच्चो को बरामद करने निर्देश
X
By NPG News

बिलासपुर। आईजी बद्रीनारायण मीणा ने आज पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार रेंज भर के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। चार घण्टे चली मैराथन बैठक में उन्होंने विजिबल पुलिसिंग के साथ ही महिला व बच्चो के अपराधों में त्वरित कार्यवाही, थाना स्तर पर शिकायतो का निराकरण,कोयला व कबाड़ के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के साथ ही सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

आईजी बद्रीनारायण मीणा ने रेंज आईजी का प्रभार लेने के बाद आज पहली बार रेंज के सभी जिलो के एसपी की अपराध समीक्षा बैठक ली। आईजी की बैठक 11 बजे सुबह शुरू होकर लगभग चार घण्टो तक चली और तीन बजे खत्म हुई। बैठक में आईजी ने जिलो में लंबित सभी गम्भीर प्रकरणों जैसे हत्या व हत्या का प्रयास,बलात्कार,अपहरण,महिला व बच्चो सबंधी अपराध ,गुम इंसान व एससी-एसटी के प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही महिला व बच्चो से सम्बंधित अपराधों में 60 दिवस के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। निर्धारित समयावधि में निराकरण नही होने पर विवेचक पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए। मर्ग प्रकरणों के भी निकाल के निर्देश दिए गए। आईजी द्वारा एससी व एसटी के प्रकरणों में भी समय पर कार्यवाही व पीड़ित क्षतिपूर्ति दिलावने के निर्देश दिए।

साथ ही सभी एसपी को आईजी ने निर्देश दिया कि विजिबल पुलिसिंग को बल दिया जाए। जिसके लिए क्षेत्र में पुलिस को प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा आम जनता को परेशान करने वाले तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने संपत्ति सम्बन्धित अपराधो पर कार्यवाही करने व अवैध कबाड़ के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। पेट्रोलिंग,रात्रि गश्त, बीट प्रणाली की समीक्षा करने व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु ब्लैक स्पॉट /ग्रे स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिये। साथ ही तकनीकी सुधार के भी निर्देश दिए। हाइवे व मुख्य मार्गो पर खड़े बेतरतीब वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए।

थानों में आने वाले लोगो से अच्छा व्यवहार,समंस व वारंट की तामीली, 21 दिन में पासपोर्ट वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए। साथ ही 20 नवंबर से 20 दिसंबर तक रेंज में चलाए जा रहे गुम बच्चो की बरामदगी हेतु ऑपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक गुम बच्चो के बरामदगी के निर्देश आईजी बद्रीनारायण मीणा ने दिये।

Next Story