Begin typing your search above and press return to search.

CG की महिला कलेक्टर की तारीफ: नक्सल इलाके में बदलाव से खुश हुए केंद्रीय मंत्री, लिखी स्पेशल चिट्ठी, पढ़िये उन्होंने क्या लिखा

IAS Tulika Parjapati News: केंद्रीय मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने IAS तुलिका प्रजापति की नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विकास के प्रयासों की जमकर तारीफ़ की।

IAS Tulika Parjapati News: विकास की मिसाल बनीं IAS तुलिका प्रजापति! केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर बांधे तारीफों के पुल, जानिए पत्र में क्या लिखा?
X
By Ragib Asim

IAS Tulika Parjapati News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का नाम अक्सर पिछड़ेपन के कारण सुर्खियों में आता रहा है। लेकिन अब यह इलाका अपनी नई पहचान बना रहा है, और इसकी वजह बनी हैं युवा IAS अफसर तुलिका प्रजापति। उनकी मेहनत और विजन को देखते हुए केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्र शेखर ने चिट्ठी लिखकर सराहा है।


मंत्री की चिट्ठी में क्या लिखा?

मंत्री डॉ. शेखर ने तुलिका प्रजापति को भेजी गई चिट्ठी में लिखा कि उनकी लीडरशिप और बेहतरीन काम ने न सिर्फ सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया है, बल्कि ट्राइबल कम्युनिटीज़ को भी आत्मनिर्भर बनाने का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल डेवलपमेंट और फाइनेंशियल इन्क्लूजन जैसे कामों से यह जिला अब उम्मीद और तरक्की की नई मिसाल बन रहा है।



मंत्री ने पत्र में यह भी लिखा कि घने जंगलों और नक्सली प्रभाव वाले इस इलाके में काम करना बेहद मुश्किल है, लेकिन IAS तुलिका ने साहस और साफ विजन के साथ यह कर दिखाया है।
तुलिका प्रजापति ने अपने कार्यकाल में खासतौर पर सड़क कनेक्टिविटी, बिजली और इंटरनेट की सुविधा पर ध्यान दिया। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने ठोस कदम उठाए। इससे लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा और आम नागरिकों को यह एहसास हुआ कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है।
डॉ. शेखर ने अपने पत्र में कहा कि भारत सरकार इस तरह की मेहनत को पूरी तरह समर्थन देती है। उन्होंने लिखा कि “आपकी मेहनत न सिर्फ जनता की जिंदगी बदल रही है, बल्कि प्रशासन और जनजातीय समाज के बीच भरोसे का पुल भी बना रही है।”


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story