IAS Transfer News: कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, जाने किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

IAS Transfer News
IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार जिन अफसरों का तबादला किया गया है उनमे आईएएस रजनीश चंद्र(IAS Rajneesh Chandra), आईएएस देवेंद्र कुशवाहा(IAS Devendra Kushwaha), आईएएस दिव्य प्रकाश गिरि(IAS Divya Prakash Giri), आईएएस युक्ता समददार(IAS Yukta Samaddar), और आईएएस पूजा यादव(IAS Pooja Yadav) शामिल है.
राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में प्रमुख सचिव आईएएस सन्युक्ता समदददार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत आईएएस पूजा यादव को सचिव उत्तर प्रदेश भवन और सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड बनाया गया है. आबकारी विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस दिव्य प्रकाश गिरि को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलपूर्ति विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.
आईएएस देवेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव आबकारी विभाग के पद पर तैनात किया गया है. वो अबतक चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र सिंह को समाज कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. आईएएस रजनीश चंद्र को ग्राम्य विकास विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.
देखें ट्रांसफर लिस्ट
