IAS Transfer News: देर रात 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 9 अधिकारियों का तबादला किया गया है. कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

IAS Transfer News
IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 9 अधिकारियों का तबादला किया गया है. कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, गन्ना एवं चीनी आयुक्त आईएएस पीएन सिंह(IAS PN Singh) को उनके पद से हटा दिया गया है. उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है. दो माह के अवकाश पर जाने की वजह से प्रतीक्षारत कर दिया गया है. वहीँ अब उनकी जगह डेरा के सचिव आईएएस प्रमोद कुमार उपाध्याय(IAS Pramod Kumar Upadhyay) को नया गन्ना आयुक्त बनाया गया है.
समाज कल्याण विभाग के सचिव आईएएस समीर वर्मा(IAS Sameer Verma) को महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है. लोक निर्माण विभाग में सचिव के पद पर तैनात आईएएस भूपेंद्र चौधरी(IAS Bhupendra Chaudhary) को आयुक्त, खाद एवं रसद विभाग बनाया गया है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर आईएएस हीरालाल(IAS Hiralal) को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है.
गृह विभाग के सचिव आईएएस वैभव श्रीवास्तव(IAS Vaibhav Srivastava) को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है. महिला कल्याण तथा पंचायती राज विभाग के सचिव आईएएस बी. चंद्रकला(IAS B. Chandrakala) को सचिव पंचायती राज बनाया गया है. साथ ही उनके पास महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.
इसी तरह नगर विकास विभाग के विशेष सचिव आईएएस अमित कुमार सिंह(IAS Amit Kumar Singh) को निदेशक पंचायती राज विभाग बनाया गया है. सिंचाई विभाग के सचिव आईएएस नवीन कुमार जीएस(IAS Naveen Kumar GS) को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
देखें लिस्ट