IAS Transfer News: केंद्र में 21 सचिवों का फेरबदल, आईएएस अरविंद श्रीवास्तव बने राजस्व सचिव, कौन कहां भेजा गया, देखिए पूरी लिस्ट
IAS Transfer News: केंद्र सरकार ने शीर्ष स्तर पर कई फेरबदल किए हैं. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 21 सचिवों को इधर से उधर किया है. जिसमे वित्त मंत्रालय में तीन नए सचिवों की नियुक्ति की है.

IAS Transfer News
IAS Transfer News: केंद्र सरकार ने शीर्ष स्तर पर कई फेरबदल किए हैं. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 21 सचिवों को इधर से उधर किया है. जिसमे वित्त मंत्रालय में तीन नए सचिवों की नियुक्ति की है.
इस सम्बन्ध में नियुक्ति समिति के सचिवालय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, वर्ष 1994 बैच के कर्नाटक कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव(IAS Arvind Srivastava) को नया राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है. वर्तमान में अरविंद श्रीवास्तव प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं.
वहीँ, नागरिक उड्डयन सचिव आईएएस वुमलुनमंग वुअलनम(IAS Vumlunmang Vualnam) को व्यय विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस वुमलुनमंग वुअलनम मणिपुर कैडर के 1992 बैच के अधिकारी है. वर्तमान में वे सचिव, नागर विमानन मंत्रालय के पद पर तैनात थे. व्यय विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस मनोज गोविल को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) नियुक्त किया गया है.
मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक अग्रवाल(IAS Vivek Agarwal) को संस्कृति मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. अग्रवाल वर्तमान में राजस्व विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं. वे वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (एफआईयू-आईएनडी) के निदेशक का कार्यभार भी संभाल रहे हैं. आईएएस वंदना गुरनानी को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का सचिव बनाया गया है. अबतक वो कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) की जिम्मेदारी संभाल रही थी.
आईएएस निकुंज बिहारी धल (IAS Nikunj Bihari Dhal) को राष्ट्रपति सचिवालय में सचिव बनाया गया है. वाणिज्य मंत्रालय के अपर सचिव आईएएस राजेश अग्रवाल(IAS Rajesh Agarwal) को उसी विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. आईएएस संतोष कुमार सारंगी(IAS Santosh Kumar Sarangi) को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस समीर कुमार सिन्हा को रक्षा मंत्रालय में सचिव बनाया गया है.
देखें पूरी लिस्ट