Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan IAS Transfer News: एक साथ 62 IAS अफसरों का तबादला, 11 जिलों के कलेक्टर बदले, देखिये पूरी लिस्ट

Rajasthan IAS Transfer News: लंबे समय के बाद राजस्थान में एक साथ 62 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.

Rajasthan IAS Transfer News
X

Rajasthan IAS Transfer News

By Neha Yadav

Rajasthan IAS Transfer News: प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. रविवार को बड़े स्तर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया गया है. एक साथ 62 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. राजस्थान के 11 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं .

आईएएस अधिकारियों के तबादले को ललेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, 11 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. फलोदी, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, भरतपुर, कोटा, राजसमंद, ब्यावर, झुंझुनू, कोटपूतली और टोंक के जिला कलेक्टर बदले गए हैं. आईएएस काना राम(IAS Kana Ram) को सवाई माधोपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. आईएएस कमर उल जमान चौधरी(IAS Qamar ul Zaman Chowdhary) को भरतपुर जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

आईएएस पीयूष समरिया(IAS Piyush Samaria) को कोटा का कलेक्टर बनाया गया है. आईएएस प्रियंका गोस्वामी(IAS Priyanka Goswami) को कोटपूतली बहरोड़ की जिम्मेदारी मिली है. आईएएस श्वेता चौहान(IAS Shweta Chauhan) को फलौदी जिला कलेक्टर बनाया गया है. कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में पावरफुल माने जाने वाले आईएएस अखिल अरोड़ा(IAS Akhil Arora) जो वित्त विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे उन्हें जलदाय विभाग भेजा गया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव आईएएस आलोक गुप्ता(IAS Alok Gupta) का तबादला उद्योग विभाग में किया गया है. आईएएस अपर्णा अरोड़ा(IAS Aparna Arora) को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की कमान सौंपी गई है. आईएएस कुलदीप रांका(IAS Kuldeep Ranka) को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस भास्कर सावंत(IAS Bhaskar Sawant) को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.आईएएस नवीन जैन(IAS Naveen Jain) को सचिव, वित्त (बजट) विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

राजस्थान आईएएस ट्रांसफर लिस्ट (Rajasthan IAS Transfer List)

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story