IAS Transfer News: 36 IAS समेत 43 अधिकारियों के तबादले, आईएएस कृष्ण कुमार को मिली वित्त विभाग की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
IAS Transfer News: पंजाब में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. पंजाब सरकार ने एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 36 अफसरों का तबादला किया है. साथ ही छह पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं.

IAS Transfer
IAS Transfer News: पंजाब में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. पंजाब सरकार ने एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 36 अफसरों का तबादला किया है. साथ ही छह पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं.
गृह विभाग ने 36 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, आईएएस कृष्ण कुमार को वित्त विभाग और जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस कृष्ण कुमार को प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इससे पहले कृष्ण कुमार कराधान विभाग का कार्य संभाल रहे थे. इसी तरह आईएएस वरिंदर कुमार मीना(IAS Varinder Kumar Meena) को प्रिंसिपल सेक्रेटरी सोशल जस्टिस नियुक्त किया गया है.
रोजगार सृजन, विकास एवं कौशल प्रशिक्षण के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस जसप्रीत तलवार(IAS Jaspreet Talwar) को कराधान विभाग का प्रभार दिया गया है. आईएएस राहुल तिवारी(IAS Rahul Tiwari) खाद्य एवं आपूर्ति विभाग संभालेंगे. आईएएस विकास गर्ग(IAS Vikas Garg) को हाउसिंग एवं शहरी विकास विभाग सौंपा गया है. आईएएस अलकनंदा दयाल(IAS Alaknanda Dayal) को रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
आईएएस अजीत बालाजी जोशी(IAS Ajit Balaji Joshi) को ग्रामीण विकास और पंचायत के प्रशासनिक सचिव पद पर तैनात किया गया है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा(IAS Varinder Kumar Sharma) को नया निदेशक नियुक्त किया गया है. आईएएस आनंदिता मित्रा(IAS Anandita Mitra) को शिक्षा विभाग का प्रशासनिक सचिव बनाया गया है. ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर तैनात आईएएस दिलराज सिंह(IAS Dilraj Singh) और निदेशक पद पर तैनात आईएएस परमजीत सिंह(IAS Paramjit Singh) को उनके पद से हटा दिया गया है.
आईएएस अजीत बालाजी जोशी(IAS Ajit Balaji Joshi) को ग्रामीण विकास विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. वहीँ आईएएस उमा शंकर गुप्ता(IAS Uma Shankar Gupta) को ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. आईएएस विनीत कुमार(IAS Vineet Kumar) को कार्मिक विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. कृषि विभाग में तैनात अधिकारी आईएएस नीलिमा(IAS Neelima) का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. अब वह पीईडीए की सीईओ होंगी.
देखें लिस्ट