Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: राज्य में 10 IAS समेत 32 अधिकारियों के तबादले, आईएएस विकास प्रताप की जिम्मेदारी बढ़ी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer News: पंजाब में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. पंजाब सरकार ने शुक्रवार को 10 आईएएस अधिकारियों(Punjab IAS Transfer) का ट्रांसफर कर दिया है.

IAS Transfer News: राज्य में 10 IAS समेत 32 अधिकारियों के तबादले, आईएएस विकास प्रताप की जिम्मेदारी बढ़ी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
X

IAS Transfer

By Neha Yadav

IAS Transfer News: पंजाब में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) समेत कई अफसरों को इधर से उधर किया गया है. पंजाब सरकार ने शुक्रवार को 10 आईएएस अधिकारियों(Punjab IAS Transfer) का ट्रांसफर कर दिया है. साथ ही पंजाब लोक सेवा आयोग के 22 अफसरों(PCS Transfer) के तबादले किए गए हैं.

इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला (Punjab IAS Transfer)

सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, कई सीनियर आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. फाइनेंशियल कमिश्नर एक्साइज के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस विकास प्रताप (IAS Vikas Pratap) को उनके पुराने विभाग के साथ साथ अब गवर्नेंस रिफोर्म एंड पब्लिक ग्रीवेंसेसिज के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी दी गई है.

जेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस आलोक शेखर(IAS Alok Shekhar) को उनके वर्तमान विभागों के साथ साथ सहकारिता विभाग का चार्ज भी सौंपा गया है. 1996 बैच के आईएएस अजॉय कुमार सिन्हा को वित्त विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ न्यू एंड रिन्युअल एनर्जी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर जी जिम्मेदारी दी गयी है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रशासनिक सचिव आईएएस कुमार राहुल(IAS Kumar Rahul) को मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के प्रशासनिक सचिव का कार्यभार सौंपा गया है. वही 2017 बैच के आईएएस सागर सेतिया(IAS Sagar Setia) को उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस रविंदर सिंह(IAS Ravinder Singh) को श्रम विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है.

सांइस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सचिव आईएएस प्रियंक भारती(IAS Priyank Bharti) को वन व जंगली जीव विभाग के प्रशासनिक सचिव का कार्यभार सौंपा है. वहीँ आईएएस शीना अग्रवाल(IAS Sheena Agarwal) को आईआरडी का जॉइंट डेवलपमेंट कमिश्नर एवं नरेगा का एडिशनल कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

22 पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ

आईएएस के साथ ही 22 पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ है. पीसीएस दलजीत कौर को पंजाब इन्फोटेक का एएमडी नियुक्त किया गया है. पीसीएस राकेश कुमार को जालंधर नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है. अनमोल सिंह धालीवाल एडीसी अर्बन डेवलपमेंट मोहाली, जय इन्द्र सिंह संयुक्त कमिश्नर नगर निगम अमृतसर, और प्रीतइंद्र सिंह बैंस एसडीएम भिखिविंड बनाया गया है.

देखें तबादले की सूची











Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story