Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 28 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer News:

IAS Transfer News: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS समेत कई अधिकारियों का तबादला
X

IAS Transfer News

By Neha Yadav

IAS Transfer News: ओडिशा सरकार ने थोक में भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारियों के तबादला किया है. ओडिशा सरकार ने 28 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया. कई विभागों के विशेष सचिव को संयुक्त सचिव बनाया गया है.

तबादले और नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, कई विभागों के विशेष सचिव को उसी विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल आईएएस आराधना दास(IAS Aradhana Das) को उसी विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव पद पर तैनात आईएएस लिली कुमारी कुल्लू(IAS Lily Kumari Kullu) को संयुक्त सचिव बनाया गया है.

इसी तरह आईएएस निबेदिता मिश्रा(IAS Nibedita Mishra) को ऊर्जा विभाग का नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस मधुमिता रथ(Madhumita Rath, IAS) को हथकरघा, वस्त्र और हस्तशिल्प विभाग के संयुक्त सचिव पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह स्कूल एवं जन शिक्षा के विशेष सचिव आईएएस गिरीश चंद्र सिंह(IAS Girish Chandra Singh) को संयुक्त सचिव बनाया गया है.

आईएएस सुदाम चरण मंडल(IAS Sudam Charan Mandal) को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस स्वयं प्रवाह मोहंती(IAS Swayam Pravah Mohanty) को महिला एवं बाल विकास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. आईएएस अंजना पांडा(IAS Anjana Panda) को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है.

आईएएस रेगा गीतारानी पटनायक(IAS Rega Geetarani Patnaik) को ग्रामीण विकास विकास विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. आईएएस नरहरि सेठी(IAS Narhari Sethi) को जल संसाधन का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. संसदीय मामले के विभाग का संयुक्त सचिव आईएएस प्रताप चंद्र होटा(IAS Pratap Chandra Hota) को बनाया गया है. आईएएस रेगा गीतारानी पटनायक(IAS Rega Geetarani Patnaik) को ग्रामीण विकास विभाग का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है.

देखें पूरी लिस्ट
















Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story