Begin typing your search above and press return to search.

MP IAS Transfer News: फिर हुआ फेरबदल! 10 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, जानिए किसे कहाँ मिली तैनाती

MP IAS Transfer News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार को भारतीय प्रशानिक सेवा के 10 अधिकारियो का तबादला (MP IAS Transfer) हुआ है.

MP IAS Transfer News
X

MP IAS Transfer News

By Neha Yadav

MP IAS Transfer News: भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार को भारतीय प्रशानिक सेवा के 10 अधिकारियो का तबादला (MP IAS Transfer) हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार, कई अफसरों को नयी जिम्मेदारी दी गई है.

10 अधिकारियो का तबादला - MP IAS Transfer

बालाघाट जिला के सहायक कलेक्टर आईएएस कार्तिकेय जायसवाल(IAS Kartikeya Jaiswal) को बालाघाट का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बनाया गया है.

शाजापुर के सहायक कलेक्टर आईएएस शिवम यादव(IAS Shivam Yadav) को देवास का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) का पदभार दिया गया है.

धार के सहायक कलेक्टर आईएएस विशाल धाकड़ को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), कुक्षी, जिला धार नियुक्त किया गया है.

शुभम कुमार यादव को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), परासिया, जिला छिंदवाड़ा बनाया गया है.

महिपाल सिंह गुर्जर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मझगवां, जिला सतना की जिम्मेदारी मिली है.

दीपंज आर. को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), शाहपुर, जिला बैतूल की जिम्मेदारी मिली है.

काजोल सिंह को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जयसिंहनगर, जिला शहडोल बनाया गया है.

आईएएस अफसरों की तबादला सूची - MP IAS Transfer लिस्ट



कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story