IAS Transfer News: कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, इन जिलों के बदले कलेक्टर, देखिये पूरी लिस्ट
IAS Transfer News: महाराष्ट्र की ब्यूरोक्रेसी में काफी समय बाद बदलाव देखने को मिला है. मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों को इधर से उधर किया गया है. महाराष्ट्र की सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों (Maharashtra IAS Transfer) का तबादला किया है.

Maharashtra IAS Transfer
IAS Transfer News: महाराष्ट्र की ब्यूरोक्रेसी में काफी समय बाद बदलाव देखने को मिला है. मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों को इधर से उधर किया गया है. महाराष्ट्र की सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों (Maharashtra IAS Transfer) का तबादला किया है. तबादले और नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जिसके अनुसार कई विभागों के अधिकारी बदलें हैं.
आईएएस की तबादला सूची- Maharashtra IAS Transfer List
बैच 2009 के आईएएस अधिकारी डॉ अशोक करंजकर(IAS Dr Ashok Karanjkar) को मुंबई स्थित शेष महाराष्ट्र वैधानिक विकास बोर्ड का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है.
बैच 2011 के आईएएस अफसर सुशील खोदवेकर(IAS Sushil Khodvekar) को विकास आयुक्त (असंगठित श्रम) मुंबई के पद पर तैनात किया गया है. अब तक वो शेष महाराष्ट्र विकास बोर्ड के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
आईएएस डॉ संजय कोल्टे(IAS Dr Sanjay Kolte) को मुंबई स्थित शिवशाही पुनर्वास परियोजना का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वो अबतक भंडारा जिले के कलेक्टर के पद पर तैनात थे.
बल्लारपुर उप- विभाग चंद्रपुर की सहायक कलेक्टर आईएएस लघिमा तिवारी(IAS Laghima Tiwari) को कलेक्टर गोंडपिंपरी उप-विभाग चंद्रपुर नियुक्त किया गया है.
आईएएस सावन कुमार(IAS Sawan Kumar) को भंडारा जिले के जिला कलेक्टर बनाया गया है. अब तक वो नंदुरबार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे.
आईएएस नमन गोयल को दुरबार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. अब इससे पहले ITDP, भामरागड, गढ़चिरौली जिले के परियोजना अधिकारी और अट्टापल्ली उपखंड के सहायक जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
आईएएस डॉ जी.वी.एस. पवन दत्त(IAS Dr. G.V.S. Pawan Dutt) जो गढ़चिरौली जिले का देसाईगंज उपखंड के सहायक जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उन्हें नासिक जिले के इगतपुरी उपखंड के सहायक जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है.
