Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: 13 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, ये अफसर बने राज्यपाल के सचिव, जानिए किसे कहाँ मिली पोस्टिंग

IAS Transfer News:

IAS Transfer News: गुजरात एक साथ हुआ 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला
X

IAS Transfer

By Neha Yadav

IAS Transfer News: महाराष्ट्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों का तबादला किया है. कई अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आईएएस एस रामामूर्ति(IAS S Ramamurthy) को राज्यपाल के उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

तबादले और नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, आईएएस पंकज कुमार(IAS Pankaj Kumar) को सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव एवं विशेष जांच पदाधिकारी (2) के पद पर तैनात किया गया है. आईएएस पंकज कुमार 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस एस रामामूर्ति(IAS S Ramamurthy) को राज्यपाल के उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. वर्तमान में आईएएस एस रामामूर्ति फीस नियामक प्राधिकरण के सचिव के पद पर तैनात है.

आईएएस अनील भंडारी(IAS Anil Bhandari) जो महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC), मुंबई के सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे, उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. राज्यपाल के सचिव रही आईएएस श्वेता सिंघल(IAS Shweta Singhal) को अमरावती क्षेत्रीय आयुक्त बनाया गया है. उनकी जगह आईएएस प्रशांत नरनावरे(IAS Prashant Narnaware) को राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है.

आईएएस प्रवीण दराडे(IAS Praveen Darade) को सहकारिता, मार्केटिंग और वस्त्र विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव आईएएस नितिन पाटिल(IAS Nitin Patil) को कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता आयोग का आयुक्त बनाया गया है. इनकी जगह आईएएस पी के डांगे (IAS P K Dange) को राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है.

नांदेड़ के जिलाधिकारी आईएएस अभिजीत राउत(IAS Abhijit Raut) को राज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है. कल्याण-डोंबिवली स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस माधवी सरदेशमुख(IAS Madhavi Sardeshmukh) को व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग का निदेशक बनाया गया है.

गढ़चिरौली के चामोर्शी उपविभाग के सहायक कलेक्टर आईएएस अमित रंजन(IAS Amit Ranjan) को पांधर्कवाड़ा में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना (ITDP) का परियोजना अधिकारी और यवतमाल के केलापुर उपविभाग का सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया है. सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (CIDCO) के संयुक्त प्रबंध निदेशक आईएएस राहुल कर्दिले(IAS Rahul Kardile) को नांदेड़ कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story