Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, आईएएस समेत 42 अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer News:

IAS Transfer News: गुजरात एक साथ हुआ 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला
X

IAS Transfer

By Neha Yadav

IAS Transfer News: लंबे इंतजार के बाद हरियाणा के 35 शहरी निकायों के चुनाव होना है. शहरी निकाय चुनाव दो चरणों में होगा. जिसमे पहले चरण में दो मार्च को वोट पड़ेंगे. जबकि दूसरे चरण में नौ मार्च को वोटिंग होगी. वहीँ, निकाय चुनाव से एक बार फिर बड़े पैमाने में भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है.

हरियाणा सरकार ने 6 आईएएस और 36 एचसीएस अधिकारियों के तबादला किया है. कार्मिक विभाग ने अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार,11 शहरों के एसडीएम बदले गए हैं. साथ ही दो जिलों झज्जर और भिवानी के अतिरिक्त जिला उपायुक्त बदले गए हैं. वहीँ, पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे अफसर को भी तैनाती मिली है.

इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

2004 बैच के सीनियर आईएएस ए श्रीनिवास(IAS A Srinivas) को ऊर्जा विभाग के सचिव, हिसार के मंडलायुक्त और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है.

आईएएस विनय प्रताप सिंह(IAS Vinay Pratap Singh) को मानव संसाधन विभाग के निदेशक और सचिव, मेला प्राधिकरण के प्रशासक और आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त व विशेष सचिव बनाया गया है. विनय प्रताप सिंह 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं.

2019 बैच की आईएएस सलोनी शर्मा(IAS Saloni Sharma) को झज्जर का अतिरिक्त जिला उपायुक्त बनाया गया है. वर्तमान में वो भिवानी अतिरिक्त उप-सह-जिला आयुक्त-नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और भिवानी जिला नगर आयुक्त के पद पर तैनात है.

आईएएस विश्वजीत चौधरी(IAS Vishwajit Choudhary) को गुरुग्राम मेटरोपालिटन सिटी बस लिमिटेड के सीईओ और जीएमडीए के एडीशनल सीईओ नियुक्त किया गया है. आईएएस विश्वजीत चौधरी अब तक अतिरिक्त उपायुक्त सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, चरखी दादरी एवं जिला नगर आयुक्त, चरखी दादरी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस उत्सव आनंद(IAS Utsav Anand) को सांपला का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है.

आईएएस सचिन गुप्ता(IAS Sachin Gupta) को अंबाला नगर निगम के आयुक्त और अंबाला के जिला नगर आयुक्त के पद तैनात किया गया है. सचिन गुप्ता 2018 बैच के अधिकारी है.

36 एचसीएस अधिकारियों के तबादले

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अमित कुमार-1 को अतिरिक्त निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन लगाया गया है. समवर्तक सिंह को स्थापना शाखा के विशेष सचिव के साथ एससीइआरटी गुरुग्राम के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विवेक पदम सिंह को सदस्य सचिव हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार मिला है. प्रदीप कुमार-2 को सीओ जिला परिषद रोहतक की जिम्मेदारी मिली है.

डॉ. किरण सिंह को सीइओ जिला परिषद पानीपत और संदीप अग्रवाल संयुक्त आयुक्त परिवहन बनाया गया है. इसी तरह नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जितेंद्र कुमार-3 को संयुक्त निदेशक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की जिम्मेदारी मिली है. भूपेंद्र सिंह को संयुक्त आयुक्त नगर निगम रोहतक नियुक्त किया गया है.

देखें लिस्ट



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story