IAS Transfer News: एक साथ 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला, सूर्यपाल गंगवार बने CM के सचिव, देखें लिस्ट
IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. योगी सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है. प्रदेश के 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

IAS Transfer
IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. योगी सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है. प्रदेश के 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमे 14 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल है. मथुरा और प्रतापगढ़ के जिला अधिकारी हटाए गए है.
31 आईएएस अफसरों ट्रांसफर
इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार, लखनऊ के डीएम आईएएस सूर्य पाल गंगवार(IAS Surya Pal Gangwar) को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है.
आईएएस सेल्वा कुमारी(IAS Selva Kumari) को सचिव, नियोजन एवं महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
आईएएस विशाख जी(IAS Visakh Ji) को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है. इससे पहले वे अलीगढ़ के जिलाधिकारी थे.
प्रतापगढ़ के डीएम आईएएस संजीव रंजन(IAS Sanjeev Ranjan) को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है.
मेरठ में अपर आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस जसजीत कौर(IAS Jasjit Kaur) को बिजनौर का डीएम बनाया गया है.
बागपत के डीएम आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह(IAS Jitendra Pratap Singh) को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक आईएएस जे रीभा(IAS J Reebha) को डीएम बांदा नियुक्त किया गया है.
मेरठ के डीएम आईएएस दीपक मीणा(IAS Deepak Meena) को गाजियाबाद का डीएम बनाया गया है.
ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी संभल रहे आईएएस आशुतोष कुमार द्विवेदी(IAS Ashutosh Kumar Dwivedi) को फरूर्खाबाद का डीएम बनाया गया है.
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आईएएस शशांक त्रिपाठी(IAS Shashank Tripathi) को बाराबंकी का डीएम बनाया गया है.
विशेष सचिव नागरिक उडड्यन और विशेष सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस कुमार हर्ष(IAS Kumar Harsh) को सुलतानपुर का डीएम बनाया गया है.
सीएम के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस ईशान प्रताप सिंह(IAS Ishan Pratap Singh) को विशेष सचिव नागरिक उडडयन और निदेशक नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गयी है.
सहारनपुर के कमिश्नर आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद(IAS Rishikesh Bhaskar Yashod) को मेरठ का कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना की सीईओ आईएएस संगीता सिंह(IAS Sangeeta Singh) को अलीगढ़ का कमिश्नर बनाया गया है.
सचिव नियोजन आईएएस नरेंद्र प्रसाद पांडेय(IAS Narendra Prasad Pandey) को सदस्य राजस्व परिषद बनाया गया है.
खेलकूद विभाग के सचिव आईएएस सुहास एलवाई(आईएएस सुहास एलवाई) को महानिदेशक युवा कल्याण के पद से अवमुक्त कर दिया गया है.
आईएएस चंद्र प्रकाश सिंह(IAS Chandra Prakash Singh) को मथुरा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
आईएएस श्रुति(IAS Shruti) को बुलंदशहर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
आगरा मंडल की आयुक्त आईएएस ऋतु माहेश्वरी(IAS Ritu Maheshwari) को चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव बनाया गया है.
आईएएस राकेश कुमार सिंह(IAS Rakesh Kumar Singh) को मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर तैनात किया गया है.
आईएएस आशुतोष कुमार द्विवेदी(IAS Ashutosh Kumar Dwivedi) को फर्रुखाबाद का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
बांदा के डीएम आईएएस नरेंद्र प्रताप(IAS Narendra Pratap) को एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे अथारिटी की जिम्मेदारी दी गयी है.
सुल्तानपुर की डीएम आईएएस कृतिका ज्योत्सना(IAS Krithika Jyotsna) को विशेष सचिव राज्य कर विभाग बनाया गया है.
देखें पूरी लिस्ट