Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: कई सीनियर IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, चैतन्य प्रसाद बने मुख्य जांच आयुक्त, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: मंगलवार को सात सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है.

IAS Transfer News: कई सीनियर IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, चैतन्य प्रसाद बने मुख्य जांच आयुक्त, देखें लिस्ट
X

IAS Transfer

By Neha Yadav

IAS Transfer News: बिहार सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. नीतीश सरकार ने मंगलवार को सात सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है.

आदेश के अनुसार, विकास आयुक्त बदल दिया गया है. विकास आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस चैतन्य प्रसाद(IAS Chaitanya Prasad) का ट्रांसफर कर दिया गया है. आईएएस चैतन्य प्रसाद को सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है. वहीँ उनकी जगह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस प्रत्यय अमृत(IAS Pratyaya Amrit) को नया विकास आयुक्त किया गया है.

इसके साथ ही आईएएस प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीँ, आईएएस मिहिर कुमार सिंह(IAS Mihir Kumar Singh) को अगले आदेश तक पथ निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. आईएएस मिहिर कुमार इससे पहले अपर मुख्य सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आईएएस नंदेश्वर लाल(IAS Nandeshwar Lal) को प्रधान सचिव खनन विभाग के पद पर तैनात किया गया है.

देखें लिस्ट






इससे कुछ दिन पहले को भी एक साथ 22 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे. जिसमे कई विभाग के सचिव बदले गए थे. साथ ही कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया थे. आईएएस आईएएस कार्तिकेय धनजी(IAS Karthikeya Dhanji) पथ निर्माण विभाग के सचिव बनाए गए थे. इसके अलावा जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. मानवेंद्र कुमार को बिहार शिक्षा वित्त निगम का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया था. यहाँ पढ़ें पूरी खबर.....




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story