Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस अमित पांडे बने अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) होने वाला है. चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं. इससे पहले निर्वाचन विभाग (Bihar Election Department) में बड़ा बदलाव किया गया है.

IAS Transfer
X

IAS Transfer

By Neha Yadav

IAS Transfer News: पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) होने वाला है. चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं. इससे पहले निर्वाचन विभाग (Bihar Election Department) में बड़ा बदलाव किया गया है.

नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला (Bihar IAS Transfer News) किया है. बिहार का अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बदला गया है. दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) के निदेशक आईएएस अमित कुमार पांडे (IAS Amit Kumar Pandey) को बिहार का अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.

पंचायतीराज के निदेशक आईएएस राज प्रशांत कुमार सीएच (IAS Raj Prashant Kumar CH) को भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. वे पंचायतीराज विभाग के निदेशक और मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के अंतर्गत आने वाले बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

इस सम्बन्ध में गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की है. बिहार में पहले से चल रही चुनावी विवाद के बाच इस फैसले को एक बड़ा फैसला माना जा रहा है.

आईएएस का ट्रांसफर कैसे होता है?

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story