Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News 2025: आईएएस समेत 10 अधिकारियों का हुआ तबादला, किसे कहां मिली तैनाती, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer News 2025: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के एक अधिकारी सहित 10 एचसीएस(HCS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

IAS Transfer News 2025: आईएएस समेत 10 अधिकारियों का हुआ तबादला, किसे कहां मिली तैनाती, देखें पूरी लिस्ट
X
By Neha Yadav

IAS Transfer News 2025: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के एक अधिकारी सहित 10 HAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

तबादले और नियुक्ति को लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार, आईएएस अधिकारी गुरसिमर सिंह(IAS officer Gursimar Singh) को एडीसी मंडी नियुक्त किया गया है. पहले इन्हें एसडीएम ज्वाली के लिए स्थानांतरित किया गया था. अतिरिक्त उपायुक्त (विकास)-सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए), मंडी रोहित राठौर को आयुक्त, नगर निगम मंडी की जिम्मेदारी मिली है. वो आयुक्त, नगर निगम मंडी का भी अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे.

सहायक आयुक्त डीसी हमीरपुर की जिम्मेदारी संभाल रही अपराजिता चंदेल को सलूणी, जिला चंबा की जिम्मेदारी मिली है. एसडीएम चच्योट एट गोहर, जिला मंडी लक्ष्मण सिंह कनेट को एसडीएम आनी, जिला कुल्लू, नियुक्त किया गया है. वहीँ, पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अनुभव तंवर को सहायक आयुक्त (विकास)-सह-खंड विकास अधिकारी जिला चंबा के पद पर तैनात किया गया है.

इसी तरह पोस्टिंग का इंतजार कर रही हिमानी को सहायक आयुक्त (विकास)-सह-खंड विकास अधिकारी, छोहारा, जिला शिमला बनाया गया है. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, (उड़न दस्ता), धर्मशाला, जिला कांगड़ा नरेंद्र सिंह को जवाली, जिला कांगड़ा का एसडीएम बनाया गया है. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे कार्तिकेय डोगरा को अब सहायक आयुक्त (विकास)-सह-खंड विकास अधिकारी, ननखरी, जिला शिमला नियुक्त किया गया है.

करणवीर सिंह को सहायक आयुक्त (विकास)-सह-खंड विकास अधिकारी, कुपवी, जिला शिमला की जिम्मेवारी मिली है. योगेश कुमार को सहायक आयुक्त (विकास)-सह-ब्लॉक विकास अधिकारी, पांगी, जिला के पद पर तैनात किया गया है. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही नेहा नेगी को सहायक आयुक्त (विकास)-सह-ब्लॉक विकास अधिकारी, संगड़ाह, जिला सिरमौर नियुक्त किया गया है.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. राज्य चयन आयोग हमीरपुर के उप सचिव राजीव ठाकुर को एसी टू डीसी हमीरपुर की जिम्मेदारी मिली है. तहसीलदार गोहर को SDM चच्योट एट गोहर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है,

देखें लिस्ट

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story