Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News 2024: कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले, जानें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी

IAS Transfer News 2024:

IAS Transfer News 2024: कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले, जानें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी
X

IAS Transfer

By Neha Yadav

नागालैंड में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 43 आईएएस, एनसीएस और अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद राज्य सरकार ने 5 और आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

विकास आयुक्त और सीएम नेफ़्यू रियो के प्रधान सचिव आईएएस आर. रामकृष्णन(IAS R. Ramakrishnan) को कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौपी गयी है.

यातायात विभाग के आयुक्त एवं सचिव और सेन्सस ऑपरेशन के डायरेक्टर आईएएस अफसर डॉ. जसेकुओली चुसी (IAS Dr. Jasekwoli Chusi) को भूमि राजस्व विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है. साथ ही सेन्सस ऑपरेशन के डायरेक्टर का पद पर रहेंगे.

समग्र शिक्षा अभियान, नागालैंड के प्रबंध निदेशक, आईएएस तेमसुनारो अय्यर(IAS Temsunaro Aier) को समग्र शिक्षा अभियान में उनके वर्तमान पद को बरकरार रखते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है.

नागालैंड सीईओ और एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर आईएएस व्यसन आर (IAS Vyasan R) को ऐग्रिकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर के पदभार से मुक्त कर दिया गया है. उन्हें होम कमिश्नर बनाया गया है.

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार (पीएंडएआर) और विधि एवं न्याय विभाग के आयुक्त एवं सचिव, आईएएस अनूप खिंची(IAS Anoop Khinchi) को विधि एवं न्याय विभाग में उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story