Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News 2024: एक साथ 17 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News 2024: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. कई अफसरों को नई जिम्मेदारी सौपी गयी है.

IAS Transfer News 2024: एक साथ 17 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
X

RAS Transfer news

By Neha Yadav

IAS Transfer News 2024: महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में आईएएस अफसर इधर से उधर किये गए हैं.महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. कई अफसरों को नई जिम्मेदारी सौपी गयी है.

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

प्रदीप पी 2009 बैच, को महाराष्ट्र राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, मुंबई का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

नागपुर, रेशम उत्पादन की निदेशक आईएएस वसुमना पंत, (2017 बैच) को वनमती, नागपुर, महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

नागपुर, महानिदेशक आईएएस मित्तली सेठी (2017 बैच) को नंदुरबार का कलेक्टर बनाया गया है.

पुलकित सिंह (2021 बैच) को कंधार सब डिवीजन, नांदेड़ के सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

आईएएस प्रियंवदा अशोक म्हाडालकर (2022 बैच) को आईटीडीपी धरनी के परियोजना अधिकारी सह सहायक कलेक्टर, अमरावती नियुक्त किया गया है.

अर्पित चौहान (2022 बैच) को आईटीडीपी नासिक के परियोजना अधिकारी सह सहायक कलेक्टर बनाया गया है.

आईएएस नमन गोयल (2022 बैच) को आईटीडीपी भरमनागद के परियोजना अधिकारी सह सहायक कलेक्टर, गढ़चिरौली की जिम्मेदारी सौपी गयी है.

आईएएस अनय नितिन नवंदर (2022 बैच) को आईटीडीपी तलोदा के परियोजना अधिकारी सह सहायक कलेक्टर, नंदुरबार का जिम्मा दिया गया है.

जैस्मीन (2022 बैच) राजापुर सब डिवीजन, रत्नागिरी की सहायक कलेक्टर बनीं है.

अकुनुरी नरेश (2022 बैच) को आईटीडीपी कलवान के परियोजना अधिकारी सह सहायक कलेक्टर, नासिक नियुक्त किया गया है.

अमित रंजन (2022 बैच) को चारमोशी सब डिवीजन, गढ़चिरौली का सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

आईएएस अंजलि शर्मा (2022 बैच) को नंदुरबार सब डिवीजन, नंदुरबार का सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

अपूर्वा बसुर (2022 बैच) को गोंडपिपरी सब डिवीजन, चंद्रपुर का सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

ओंकार मधुकर पवार (2022 बैच) ने इगतपुरी सब डिवीजन, नासिक के सहायक कलेक्टर की जिम्मेदारी दी है.

जेनिथ चंद्र डोन्थुला (2022 बैच) को वरोरा सब डिवीजन, चंद्रपुर का सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

रंजीत मोहन यादव (2022 बैच) कुरखेड़ा सब डिवीजन, गढ़चिरौली के सहायक कलेक्टर बने है.

कुशाल जैन (2022 बैच) को रोहा सब डिवीजन, रायगढ़ का सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story