IAS Transfer: CG IAS ट्रांसफर: साल के अंतिम दिन एक संभाग कमिश्नर के साथ, इन विभागों में हो सकती है नई पदस्थापना
IAS Transfer: राज्य सरकार साल के अंतिम दिन प्रशासनिक फेरबदल कर सकती है। सूची कितनी बड़ी होगी अभी यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन करीब आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस प्रभावित हो सकते हैं।

UP IAS Transfer
IAS Transfer: रायपुर। 31 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। प्रदेश के एक संभाग में नए कमिश्नर की नियुक्ति हो सकती है। इसके साथ ही कुछ और फेरबदल होने की संभावना है।
साल के अंतिम दिन राज्य के दो आईएएस सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इनमें जीआर चुरेंद्र और शारदा वार्मा शामिल हैं। चुरेंद्र सरगुजा संभाग के कमिश्नर हैं। वहीं शारदा वर्मा पंजीयन विभाग की सचिव हैं। इन दोनों के सेवानिवृत्त होने के साथ ही राज्य सरकार इनके स्थान पर नए अफसरों को पदस्थ कर सकती है।
सरगुजा में नए संभाग आयुक्त की पदस्थाना की ज्यादा संभावना है, क्योंकि सामान्यत: विपरित परिस्थितियों में बिलासपुर संभाग कमिश्नर को सरगुजा का अतिरिक्त प्रभार दे दिया जाता है, लेकिन अभी बिलासपुर संभाग कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार रायपुर संभाग कमिश्नर महादेव कावरे संभाल रहे हैं। इसी वजह से संभावना जताई जा रही है सरगुजा में फुल टाइम कमिश्नर बैठाया जाए। वैसे भी सरगुजा संभाग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संभाग का है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कुछ सचिवों के प्रभार में भी फेरबदल किया जा सकता है। इसकी तैयारी हो चुकी है, लेकिन सूची कल ही जारी हो यह जरुरी नहीं है।