Begin typing your search above and press return to search.

IAS Tina Dabi की बहन रिया डाबी ने IPS से की गुपचुप शादी, गृहमंत्रालय के नोटिफिकेशन से मिली जानकारी, 5 लाख है फॉलोवर्स

IAS Tina Dabi की बहन रिया डाबी ने IPS से की गुपचुप शादी, गृहमंत्रालय के नोटिफिकेशन से मिली जानकारी, 5 लाख है फॉलोवर्स
X
By Sandeep Kumar

जयपुर। 2016 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने गुपचुप शादी कर ली है। उन्होंने अपने बैचमेट आईपीएस से कोर्ट मैरिज की है। शादी के 2 महीने बाद भी दोनों ने अपनी शादी को गोपनीय रखा था। पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के बाद दोनों की शादी की जानकारी सार्वजनिक हो गई है। अब अगले महीने रिसेप्शन रखी गई है। इससे पहले टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे से पिछले साल अप्रैल में दूसरी शादी की है।

महाराष्ट्र कैडर के 2021 बैच के आईपीएस मनीष कुमार ने अपना कैडर चेंज कर राजस्थान करने हेतु गृहमंत्रालय को आवेदन दिया था। जब गृहमंत्रालय ने कैडर चेंज का आवेदन स्वीकार कर उनका राजस्थान कैडर कर नोटिफिकेशन निकाला तो उसमें लिखा था कि राजस्थान कैडर की आईएएस रिया डाबी से शादी के चलते उनका कैडर राजस्थान किया गया है। आईपीएस मनीष मूलतः दिल्ली के रहने वाले हैं। उनके परिवार में माता पिता व एक छोटी बहन है। इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने यूपीएससी क्लियर की और आईपीएस बने। उनका रैंक 581 था। उन्हें महाराष्ट्र कैडर मिला था।उनकी पहली पोस्टिंग उस्मानाबाद में थी।

सलेक्शन होने के बाद रिया व मनीष कुमार फाउंडेशन कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मसूरी स्थित लबासना अकादमी गए हुए थे। यहीं दोनों में पहली मुलाकात हुई जो दोस्ती के बाद प्यार में बदल गई और जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनो ने परिवार की रजामंदी से शादी का फैसला कर लिया। इस बारे में कहा जा रहा है कि जल्दबाजी में व समय की कमी के चलते हुई कोर्ट मैरिज के कारण शादी की जानकारी साझा नही की जा सकी। रिया की बहन टीना ने कहा कि कोर्ट मैरिज के चलते अब तक कोई रिसेप्शन नही हुआ है। अगले महीने पार्टी रखी गई है।

टीना डाबी की बहन रिया को 2020 के यूपीएससी में 15 वीं रैंक मिली थी। और उन्हें 2021 बैच मिला। जबकि टीना ने 2016 यूपीएससी में फर्स्ट रैंक हासिल किया था टीना अभी राजस्थान के जैसलमेर में कलेक्टर है जबकि उनकी बहन अलवर जिले के बानसूर में एसडीएम है। रिया डाबी सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहती है और उनके इंस्टाग्राम पर 5.5 लाख फॉलोअर्स है। अगले महीने आईएएस रिया और आईपीएस मनीष के शादी का रिसेप्शन जयपुर में दिया जाएगा जिसमे नामचीन चेहरें शामिल हो सकते हैं।

आईएएस टीना डाबी ने अपने बैच के सेकेंड टॉपर अतहर आमिर से 2018 में लव मैरिज की थी। दोनो को ही मसूरी एकेडमी में प्यार हुआ था। हालांकि दोनो का रिस्ता सिर्फ दो साल चला और 2020 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दे दी। तलाक के लिए अर्जी देने से पहले टीना ने अपने नाम के आगे से सोशल मीडिया में खान सरनेम हटा लिया था। अगस्त 2021 में दोनों का तलाक मंजूर होने के बाद टीना ने अपने से 13 साल बड़े आईएएस प्रदीप गवांडे से 20 अप्रैल 2022 को शादी कर ली थी। जबकि अतहर ने डॉक्टर महरीन काजी से दूसरा निकाह किया है। खास बात यह है कि दोनों बहनों ने अप्रैल में ही शादी की।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story