Begin typing your search above and press return to search.

IAS Tanmay Khanna Biography Hindi: आईएएस तन्मय खन्ना का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस तन्मय खन्ना?

IAS Tanmay Khanna Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईएएस तन्मय खन्ना छत्तीसगढ़ कैडर के 2023 बैच के आईएएस है। वे मूलतः दिल्ली के रहने वाले है। 61 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बने है।

IAS Tanmay Khanna: करप्शन रोकने छत्तीसगढ़ के युवा IAS की बड़ी पहलः ऑफिस के दीवार पर पर्सनल मोबाइल नंबर के साथ अपील चस्पा करवा दी, कोई रिश्वत मांगा तो...
X

IAS Tanmay Khanna 

By Gopal Rao

( IAS Tanmay Khanna Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। आईएएस तन्मय खन्ना छत्तीसगढ़ कैडर के 2023 बैच के आईएएस है। वे मूलतः दिल्ली के रहने वाले है। उनका जन्म 8 जनवरी 1997 को हुआ है। 61 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बने है। तन्मय खन्ना ने 31 जुलाई 2023 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की है। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग खत्म करने के बाद उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए बिलासपुर जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर नियुक्ति मिली है।

दोस्त विदेशों में कमा रहे करोड़ों

तन्मय बताते हैं कि 2020 तक उन्हें UPSC के बारे में ज्यादा पता नहीं था। वे हैदराबाद के IIIT में भाषा पर रिसर्च कर रहे थे। एक ऐसा सॉफ्टवेयर बना रहे थे जिससे बच्चे अपनी भाषा में पढ़ाई कर सकें। कॉलेज में प्लेसमेंट का समय आया तो उनके सभी दोस्तों को विदेशी कंपनियों में करोड़ों के पैकेज मिल रहे थे। तन्मय गोल्ड मेडलिस्ट थे तो उन्हें भी मौका मिल सकता था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

सरकारी काम देखकर आया जोश

तन्मय को भारत सरकार का एक प्रोजेक्ट मिला। इसमें देश की बड़ी यूनिवर्सिटी के लेक्चर को 12 भाषाओं में तैयार करना था। यहीं उन्हें लगा कि सरकार कितना अच्छा काम करती है। फिर उनका मन हुआ कि वे भी सरकारी नौकरी करें।

घरवालों को लगा शॉक

जब तन्मय ने घर में बताया कि वे नौकरी नहीं करके UPSC की तैयारी करेंगे तो सब हैरान हो गए। इतनी मेहनत से अच्छा कॉलेज में पढ़ाई की, फिर से नई तैयारी करनी थी। लेकिन घरवालों ने साथ दिया। तन्मय ने कॉलेज में 25 हजार की छात्रवृत्ति पर काम किया और UPSC की पढ़ाई की। घरवालों ने पूछा कि कैसे होगा तो बस कह दिया कि हो जाएगा। और सच में हो भी गया।

इंटरव्यू में गाना गाकर बने IAS

तन्मय की एक मजेदार कहानी है। पढ़ाई में अच्छे थे तो डेढ़ साल की तैयारी के बाद पहली बार में ही पास हो गए। जब इंटरव्यू में गए तो पहले गंभीर सवाल हुए। फिर अचानक पूछा गया कि गाना गाते हो। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म का "मितवा" गाना सुनाया। शायद अच्छा गाया होगा क्योंकि इंटरव्यू में अच्छे नंबर आए।

बिलासपुर में सीखा असली काम

IAS बनने के बाद तन्मय को बिलासपुर में SDM बनाया गया। वहां उन्होंने अवनीश शरण साहब से काम सीखा। वे कहते हैं कि अभी भी सीख रहे हैं।

जानवरों से भी प्रेम

तन्मय सिर्फ काम में ही अच्छे नहीं हैं। वे जानवरों से भी बहुत प्यार करते हैं। उनकी तस्वीरों में अक्सर कुत्ते बिल्लियों के साथ खेलते दिखते हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story