Begin typing your search above and press return to search.

IAS Tamboli Ayyaj Fakir Bhai Biography in Hindi: आईएएस तंबोली अय्याज फकीर भाई का जीवन परिचय...

IAS IAS Tamboli Ayyaz Fakirbhai Biography: डॉक्टर तंबोली अय्याज फकीरभाई 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर है। वे मूलतः महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अफसर है। यूपीएससी में 75 वीं रैंक लाने वाले डॉक्टर तंबोली अय्याज ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। इनके पिता प्रायमरी टीचर व मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। बीजापुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम करने के चलते उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। वर्तमान में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सेक्रेटीएट में डायरेक्टर बनाया गया है।

IAS Tamboli Ayyaj Fakir Bhai Biography in Hindi: आईएएस तंबोली अय्याज फकीर भाई का जीवन परिचय...
X
By Gopal Rao

IAS Tamboli Ayyaj Fakir Bhai Biography: डॉक्टर तंबोली अय्याज फकीर भाई 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं। उनका जन्म 23 दिसंबर 1981 को हुआ है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी 75 वीं रैंक के साथ क्रैक किया है।

महाराष्ट्र के सोमेश्वर नगर गांव बारामती तहसील पुणे में डॉक्टर तंबोली अयाज फ़क़ीर भाई का जन्म हुआ। यह गांव डॉक्टर तंबोली अय्याज़ का ननिहाल है। यहां एक क्वापरेटिव शुगर फैक्ट्री थी जहां इनके नाना जी काम करते थे। डाक्टर अय्याज का मूल गांव मुखरी है जो पुणे जिले के सिरूर तहसील में आता है। यह गांव एक समय टेल एरिया हुआ करता था और सड़क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से दूर था। इसके बाजू में ही जातेगांव है, जहां इनके पिता प्रायमरी शिक्षक थे। नौवीं में तहसील मुख्यालय सिरूर में पढ़ाई के चलते शिफ्ट हो गये। तब तक इनके पिता का प्रमोशन संकुल समन्वयक ( केंद्र प्रमुख) के पद पर प्रमोट हो गये थे। नौवीं से बारहवीं की पढ़ाई डॉक्टर तंबोली अय्याज ने सिरूर से की।

तंबोली अय्याज फकीर भाई की मूल शिक्षा जिला परिषद की सरकारी स्कूल से सातवीं तक की हुई है। इन्होंने दसवीं तक की शिक्षा मराठी माध्यम से ग्रहण की 11वीं कक्षा में आने के बाद वे इंग्लिश मीडियम में शिफ्ट हुए। 11वीं 12वीं में इन्होंने साइंस सब्जेक्ट लिया था। मैथ्स के साथ साइंस की पढ़ाई करने वाले तंबोली अय्याज फ़क़ीर भाई ने पहले इंजीनियरिंग करने के बाद तीन माह तक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। वे गणित में कमजोर थे। फिर उन्होंने एमबीबीएस में प्रवेश ले लिया। पुणे से उन्होंने 2006 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की।

एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान तंबोली अय्याज फकीर भाई को पता चला कि उनके कुछ सीनियर एमबीबीएस करने के बाद यूपीएससी में सेलेक्ट हुए हैं कॉलेज में उनकी फोटो भी अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के लिए टंगी थी। उनसे प्रेरणा लेकर डॉक्टर तंबोली अय्याज ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने ज्योग्राफी और पालिटीकल साइंस ऑप्शनल लिया। महाराष्ट्र राज्य सरकार की एसएआईसी संस्था है,जो मेधावी बच्चों को निशुल्क हॉस्टल के साथ स्टायफंड देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है। उसमें रहकर तंबोली अय्याज ने तैयारी की। 2006 में यूपीएससी का पहला अटेम्प्ट अयाज तंबोली ने दिया। उनका प्री निकला, मैंस नही निकला।

फर्स्ट अटेम्पट के बाद इंफोसिस की टाईअप वाली रूबी हाल हॉस्पिटल ( पुणे) में भी एक माह मेडिकल ऑफिसर का जाब किया। एसकेनेमसी मेडिकल कॉलेज में पैथोलाजी विषय के ट्यूटर के तौर पर ज्वॉइन कर यूपीएससी सलेक्ट होने तक जुड़े रहे। 2008 में यूपीएससी में 75 वां रैंक लाकर तंबोली अय्याज ने सलेक्शन लिया और 2009 बैच के आईएएस बने। डॉ तंबोली ने अपने अखिल भारतीय सेवा की शुरुआत नागालैंड से की अगस्त 2009 से फरवरी 2011 तक वहां असिस्टेंट कमिश्नर रहे फिर छत्तीसगढ़ आ गये।

छत्तीसगढ़ में उनकी पहली पोस्टिंग बस्तर जिले के जगदलपुर नगर निगम में निगम आयुक्त के रूप में हुई। इस दौरान एसडीएम भी रहे। 2013 में हुए दुर्ग जिला पंचायत के सीईओ बने 2014 में उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का एमडी बनाया गया। अप्रैल 16 मे वे पहली बार बीजापुर जिले के कलेक्टर बने। 10 अगस्त 2018 से तंबोली ने बस्तर जिले की कलेक्टरी का प्रभार संभाला। कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरुवा,घुरुवा, बाड़ी के विशेष सचिव रहें। बीजापुर में कलेक्टरी के दौरान अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के चलते प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर अय्याज फकीर भाई तंबोली को एकसलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया था। अब उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सेक्रेट्रीएट में डायरेक्टर बनाया गया है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story