![IAS T Ravikant: राजस्थान सीएम के प्रमुख सचिवआईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय हिंदी में IAS T Ravikant: राजस्थान सीएम के प्रमुख सचिवआईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय हिंदी में](https://npg.news/h-upload/2023/12/15/1213833-ias-t-ravikantnpg.webp)
IAS T Ravikant: जयपुर। राजस्थान के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय में अपने विश्वस्त अफसरों को पदस्थ किया है। अपने प्रमुख सचिव के रूप में मुख्यमंत्री ने आईएएस टी रविकांत को पदस्थ किया है। जानें उनके बारे में....
टी रविकांत राजस्थान कैडर के 1998 बैच के अफसर हैं। टी रविकांत स्वच्छ छवि के लो प्रोफाइल रहने वाले अफसर माने जाते हैं। वे एक बार पहले भी मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्य कर चुके हैं। टी रविकांत कोटा,झुंझनू, भरतपुर, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा में कलेक्टर के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। रविकांत पहले राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक भी रह चुके हैं। वे श्रम विभाग, कौशल विभाग, वाणिज्य कर विभाग में भी दायित्व सम्हाल चुके हैं।
टी रविकांत राजस्थान की राजधानी जयपुर के भी कलेक्टर रहे हैं। मेडिकल के क्षेत्र में उन्हें काफी अनुभव है। कोरोना काल में उन्होंने जयपुर में महत्वपूर्ण कार्य किए थे। उन्होंने जयपुर में कई क्वॉरेंटाइन सेंटर बनवाए थे। 10 दिनों में 20 हजार क्वॉरेंटाइन बेड बनवाने का रिकार्ड टी रविकांत ने बनाया था। काफी अनुभव रखने वाले टी रविकांत राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के सीएमडी और राजस्थान नवीनीकरण ऊर्जा निगम लिमिटेड जयपुर के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर के अध्यक्ष का अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सम्हाला हैं।