IAS Shiv Anant Tayal Biography in Hindi: आईएएस शिव अनंत तायल का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस शिव अनंत तायल?
IAS Shiv Anant Tayal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईएएस शिव अनंत तायल छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईएएस है। वे मूलतः चंडीगढ़ के रहने वाले है। इंटर कैडर प्रतिनियुक्ति पर कश्मीर गए है।
( IAS Shiv Anant Tayal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। शिव अनंत तायल छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईएएस है। वे मूलतः चंडीगढ़ के रहने वाले है। बीटेक के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बने हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...
जन्म और शिक्षा:–
छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईएएस शिव अनंत तायल चंडीगढ़ के रहने वाले है। उनका जन्म 27 अक्टूबर 1986 को हुआ है। उन्होंने इंजीनियरिंग की शिक्षा ली है। बीटेक के बाद एमटेक की डिग्री भी ली है।
प्रोफेशनल कैरियर:–
शिव अनंत तायल ने 3 सितंबर 2012 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की है। वे कांकेर जिला पंचायत सीईओ रहे। बलरामपुर– रामानुजगंज जिले के जिला पंचायत सीईओ रहे। रायपुर नगर निगम के कमिश्नर रहे। स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर के प्रबंध निदेशक रहे। बेमेतरा जिले के कलेक्टर रहे। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में अपर आयुक्त रहे। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के संचालक रहे। जल जीवन मिशन में भी रहे।
शिव अनंत तायल नवंबर 2021 में इंटर कैडर डेपुटेशन पर प्रतिनियुक्ति में कश्मीर गए। जब वे कश्मीर गए तब रिलीव होने से पहले कृषि विभाग में संयुक्त सचिव व कृषि मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक के पद पर थे।