Begin typing your search above and press return to search.

IAS Shahla Nigar Biography in Hindi: आईएएस शहला निगार का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन हैं राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ कैडर चुनने वाली पहली आईएएस शहला निगार?

IAS Shahla Nigar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईएएस शहला निगार छत्तीसगढ़ कैडर की 2001 बैच की आईएएस अफसर हैं। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। एकेडमिक जीवन में टॉपर रहने वाली शहला बिहार राज्य से है। वर्तमान में वे सचिव रैंक की अफसर हैं। मध्यप्रदेश से अलग होकर पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण होने के बाद छत्तीसगढ़ कैडर चुनने वाली पहली आईएएस शहला निगार ही थीं।

IAS Shahla Nigar Biography in Hindi: आईएएस शहला निगार का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन हैं राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ कैडर चुनने वाली पहली आईएएस शहला निगार?
X
By Gopal Rao

IAS Shahla Nigar Biography in Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth

एनपीजी। आईएएस शहला निगार छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः बिहार की रहने वाली है। यूपीएससी में चयनित होने से पहले देश के महत्वपूर्ण कृषि बैंक नाबार्ड में भी शहला निगार ने काम किया है। यूपीएससी में देश में द्वितीय स्थान लाने वाली शहला निगार नव निर्मित छतीसगढ राज्य को कैडर चुनने वाली पहली आईएएस हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग कृषि उत्पादन आयुक्त व सचिव कृषि एवं कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सचिव कृषि उद्यानिकी,मत्स्य पालन, पशुधन विकास, गोठान विभाग, गन्ना आयुक्त के पद पर हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में....

जन्म और शिक्षा:–

शहला निगार मूलतः बिहार राज्य की रहने वाली हैं। उनका जन्म 31 मार्च 1973 को हुआ था। उनके पिता अब्दुल मोइन खान बिहार सिंचाई विभाग में अधीक्षण अभियंता थे। अब्दुल मोइन खान की तीन बेटियों में से एक शहला हैं। शहला ने अपनी प्रारंभिक स्कूली पढ़ाई आरा और मुजफ्फरपुर जिलों से पूरी की। अपनी अंतिम स्कूली पढ़ाई उन्होंने इंदिरा गांधी गर्ल्स हाईस्कूल, हजारीबाग ( वर्तमान में झारखंड) से पूरी करते हुए मैट्रिक पास किया। मैट्रिक में शहला लड़कियों में प्रथम स्थान पर रहीं थीं।

पटना विमेंस कॉलेज से शहला निगार ने इंटरमीडियेट किया। ग्रेजुएशन के लिए शहला ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कालेज में एडमिशन लिया। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स से बीए किया। ग्रेजुएशन में शहला ने अपने कॉलेज में टॉप किया। जिसके बाद हिंदू कॉलेज में प्रवेश लिया। जहां से उन्होंने राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस कॉलेज से ही एमफिल पूरा पूरा किया। उनका जूनियर रिसर्च फैलोशिप ( जेआरएफ) में भी सलेक्शन हुआ। एमफिल करते हुए ही उन्होंने दिल्ली विश्व विद्यालय के मिरांडा हाउस कालेज में राजनीति विज्ञान भी पढ़ाया ( अध्यापन कार्य)। एमफिल उन्होंने अमेरिकी राजनीतिक व दार्शनिक चिंतक जॉन रॉल्स के सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर किया।

नाबार्ड में भी नौकरी:–

शहला का चयन देश के प्रमुख कृषि बैंक नाबार्ड में हो गया। शहला निगार ने नाबार्ड में नौकरी ज्वाइन करने के साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी जारी रखी।

यूपीएससी में किया टॉप:–

शहला निगार ने राजनीति विज्ञान और समाज शास्त्र वैकल्पिक विषयों के साथ यूपीएससी दिलाया। उन्होंने सन 2000 यूपीएससी टॉप टेन में स्थान बनाते हुए क्रैक किया। सिविल सेवा परीक्षा 2000 में पूरे भारत में शहला निगार दूसरे स्थान पर रहीं।

शहला के यूपीएससी में चयन में पिता व माता की प्रेरणा रही। शासकीय सेवा करने वाले उनके पिता चाहते थे कि उनकी बेटी आईएएस बनें l उनकी माता भी पुराने समय की काफी उच्च शिक्षित महिला हैं। उन्होंने एमए अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी। माता व पिता के उच्च शिक्षित होने का फायदा शहला को मिला। उन्हें बचपन से ही पढ़ाई लिखाई का माहौल घर पर मिला। माता– पिता के सपनों को पूरा करने के लिए शहला ने कड़ी मेहनत की। उन्होंने नौकरी करते हुए भी जी तोड़ मेहनत कर यूपीएससी में टॉप करते हुए सलेक्शन पाया।

प्रोफेशनल कैरियर:–

यूपीएससी–2000 में टॉप करने के बाद शहला 2001 बैच की आईएएस बनीं। शहला निगार ने 2 सितंबर 2001 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। मसूरी में ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उनकी छत्तीसगढ़ कैडर में पहली फील्ड पोस्टिंग बिलासपुर में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई। जिसके बाद वे पेंड्रारोड़ एसडीएम बनीं। ( उस वक्त पेंड्रा बिलासपुर जिले का ही अनुविभाग था)। फिर बस्तर जिला पंचायत सीईओ बनी। शहला को पहली बार कोरिया जिले की कलेक्टरी मिली। फिर संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रहीं। जिसके बाद कांकेर कलेक्टर बनीं। वित्त विभाग में 2012 से 2016 तक डायरेक्ट बजट रहीं। अतिरिक्त प्रभार वित्त सचिव रहीं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की सचिव रहीं।

शहला निगार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सचिव,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव रहीं। शहला निगार महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव के साथ समाज कल्याण विभाग,आयुक्त दिव्यांगजन, अध्यक्ष पेंशन निराकरण समिति में रहीं।

वर्तमान में शहला निगार को कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें सचिव कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सचिव कृषि उद्यानकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास, गोठान विभाग, गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story