IAS Saransh Mittar Biography in Hindi: आईएएस सारांश मित्तर का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस सारांश मित्तर?
IAS Saransh Mittar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: सारांश मित्तर छत्तीसगढ़ कैडर के 2010 बैच के आईएएस है। वे मूलतः पंजाब के रहने वाले है। डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद आईएएस बने हैं। वर्तमान में विशेष सचिव कृषि व कृषि संचालक के पद पर हैं।
( IAS Saransh Mittar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। आईएएस सारांश मित्तर छत्तीसगढ़ कैडर के 2010 बैच के आईएएस हैं। वे पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं। एमबीबीएस करने के बाद यूपीएससी की तैयारी की और आईएएस बने है। आइए जानते हैं उनके बारे में...
जन्म,शिक्षा और परिवार:–
डॉक्टर सारांश मित्तर का जन्म पंजाब के अमृतसर में 4 दिसंबर 1984 को हुआ। पर बाद में उनका परिवार पटियाला में शिफ्ट हो गया। उनकी मां व पिता दोनों डॉक्टर है। उन्होंने एआईपीएमटी दिला गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अमृतसर में एडमिशन लिया और एमबीबीएस पूरा किया। फाइनल ईयर और इंटर्नशिप के दौरान यूपीएससी की तैयारी शुरू की। एमबीबीएस पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चले गए। कॉलेज की पढ़ाई के समय ही उन्हें उनकी जीवन संगिनी मिली। डॉक्टर सारांश मित्तर की पत्नी भी उसी मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थी। परिवार वालों की सहमति से दोनो की शादी हो गई। उनकी पत्नी एमबीबीएस डॉक्टर है।
दूसरे प्रयास में यूपीएससी में चयन:–
सारांश मित्तर ने प्रथम प्रयास में प्री और मेंस तक क्लियर किया पर इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद भी अंतिम चयन से चूक गए। प्रथम प्रयास उन्होंने दिल्ली से दिया था। द्वितीय प्रयास के समय वे दिल्ली छोड़ कर अपने घर पटियाला वापस आ गए। सारांश मित्तर ने द्वितीय प्रयास के लिए तैयारी अपने घर पटियाला में ही रहकर की और सफलता पायी। वैकल्पिक विषयों में उन्होंने मेडिकल साइंस के सब्जेक्ट्स चुने थे।
प्रोफेशनल कैरियर:–
सारांश मित्तर ने 30 अगस्त 2010 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। वे बिलासपुर जिले में फील्ड ट्रेनिंग के लिए सहायक कलेक्टर नियुक्त हुए। फिर अविभाजित बिलासपुर जिले में पेंड्रारोड़ के एसडीएम बने। दंतेवाड़ा जिले में एडिशनल कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ रहें। रायपुर के नगर निगम कमिश्नर रहें है। फिर सारांश सरगुजा कलेक्टर बने। सरगुजा के बाद बिलासपुर कलेक्टर बने।
सारांश मित्तर प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ रोड़ एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, संचालक नगरीय प्रशासन, संचालक उद्योग एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना एवं विशेष सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग रहे हैं। सारांश मित्तर को संचालक कृषि व विशेष सचिव कृषि है।