Begin typing your search above and press return to search.

IAS Samit Sharma Biography in Hindi: आईएएस समित शर्मा का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है राजस्थान कैडर के आईएएस समित शर्मा?

IAS Samit Sharma Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईएएस समित शर्मा राजस्थान कैडर के 2004 बैच के आईएएस है। वे राजस्थान के ही रहने वाले है। मेडिकल की पढ़ाई में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वे आईएएस बनें। राजस्थान में निशुल्क दवा वितरण योजना के चलते चर्चित हुए हैं।

IAS Samit Sharma Biography in Hindi: आईएएस समित शर्मा का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है राजस्थान कैडर के आईएएस समित शर्मा?
X

IAS Samit Sharma

By Gopal Rao

( IAS Samit Sharma Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। समित शर्मा राजस्थान कैडर के 2004 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे राजस्थान के ही अजमेर के रहने वाले है। आईएएस बनने से पहले चिकित्सक के तौर पर उन्होंने पांच वर्ष तक सेवाएं दी है। वे चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं। पूरे लोक प्रशासन में उत्कृष्ट हेतु अवार्ड भी प्राप्त हुआ है। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

समित शर्मा राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं। उनका जन्म 21 फरवरी 1972 को हुआ था। उनके पिता का नाम सुरेंद्र कुमार शर्मा है। उनकी स्कूलिंग अजमेर से हुई। उन्होंने दसवीं क्लास में अपने जिले में टॉप किया था। उनके स्कूल के विज्ञान शिक्षक ने उन्हें आईएएस बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने ग्रेजुएट मेडिकल की पढ़ाई से किया। पहले उन्होंने राजस्थान से ही एमबीबीएस किया। फिर एमडी कर चाइल्ड स्पेशलिस्ट बने। उन्होंने 5 वर्षों तक के राजस्थान के विभिन्न अस्पतालों में सेवाएं दी।

जीवनसाथी:–

समित शर्मा ने अपने पिता सुरेंद्र कुमार शर्मा के दोस्त डॉक्टर पीसी जैन की बेटी डॉक्टर सोनिका से शादी की। डॉक्टर सोनिका भी एक मेडिकल है। उनके दो बच्चे हैं।

प्रोफेशनल कैरियर:–

समित शर्मा 2004 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मंसूरी, जयपुर व झालावाड़ा में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद समित शर्मा को सबसे पहले 5 अगस्त 2006 को जोधपुर में एसडीएम की पोस्टिंग मिली। फिर कोटा नगर निगम के सीईओ, अलवर व भिवाड़ी यूआईटी में सचिव, चित्तौड़गढ़ व नागौर में जिला कलेक्टर, एनआरएचएम मिशन डायरेक्टर, आरएमएससी एमडी लगाया गया। इनके अलावा खनिज, ईजीएस, संयुक्त सचिव, विशेष सचिव, जयपुर मेट्रो चेयरमैन, श्रम आयुक्त, जयपुर व जोधपुर संभागीय आयुक्त के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।

चित्तौड़गढ़ व नागौर से उनके तबादले पर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। जनता व कर्मचारी सड़क पर आ गए थे। डॉ सुमित शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव, सामाजिक न्याय विभाग के सचिव, आईसीडीसीएस के निदेशक के तौर पर काम किया है। आईसीडीसीएस में आंगनवाड़ीपाठशाला प्रारंभ कर प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा हेतु टेस्ट बुक्स वर्ष बुक्स रिपोर्ट कार्ड आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ किया। स्वास्थ्य विभाग में सदस्य रहने के दौरान सभी सरकारी डॉक्टर लिखने के लिए आदेश जारी किया। कम कीमत पर जेनरिक दवाएं सरकारी दुकानों से उपलब्ध करवाया। जिसकी काफी सराहना हुई और आमिर खान ने अपने चर्चित टीवी शो सत्यमेव जयते में भी उन्हें बुलाया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मिशन डायरेक्टर,खनिज विभाग, जयपुर मेट्रो अध्यक्ष, जयपुर व जोधपुर के कमिश्नर व श्रमायुक्त भी रहे है।

    Gopal Rao

    गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

    Read MoreRead Less

    Next Story