Begin typing your search above and press return to search.

IAS S Prakash Biography in Hindi: आईएएस एस प्रकाश का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस एस प्रकाश?

IAS S Prakash Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– एस प्रकाश छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के आईएएस है। मूलतः तमिलनाडु के रहने वाले एस प्रकाश ने आर्किटेक्चर की पढ़ाई के बाद यूपीएससी क्रैक की है। वे वर्तमान में परिवहन आयुक्त के साथ साथ समाज कल्याण आयुक्त और आयुक्त निशक्त जन भी हैं। उनके पास संसदीय कार्य विभाग का भी महत्वपूर्ण प्रभार हैं।

IAS S Prakash Biography in Hindi: आईएएस एस प्रकाश का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस एस प्रकाश?
X
By Gopal Rao

( IAS S Prakash Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। एस प्रकाश छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के आईएएस अफसर हैं। तमिलनाडु के रहने वाले एस प्रकाश जब स्कूल की पढ़ाई करते थे तब उनके पड़ोस में कलेक्टर बंगला था। कलेक्टर बंगले उनकी सायरन वाली गाड़ी व कलेक्टर की गतिविधियों को देखकर बालक एस प्रकाश के मन में आईएएस बनने की इच्छा जागी। आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट कंपनी में अच्छे पैकेज में नौकरी करने वाले एस प्रकाश ने अपने बचपन का सपना पूरा किया और यूपीएससी में सलेक्शन लेकर आईएएस बने। कोरिया कलेक्टर रहने के दौरान एस प्रकाश के द्वारा लांच किया गया वाटर एटीएम प्रोजेक्ट काफी सराहनीय रहा। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

एस प्रकाश का जन्म 18 जून 1974 को तमिलनाडु के मदुरै के पास एनादीकोट्टई गांव में जन्म हुआ। पहली कक्षा उन्होंने एनादीकोट्टई से की। फिर दूसरी से बारहवीं तक मदुरै में पढ़ाई की। एस प्रकाश ने अपनी स्कूली शिक्षा मातृभाषा तमिल में पूरी की। फिर इंजीनियरिंग किया। एनआईटी कालीकट से आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग सन 2000 में पास किया।

प्राइवेट कंपनी में काफी समय तक काम भी किया। तमिलनाडु राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के 200 पदों के लिए ली गई परीक्षा में भी 11 वां रैंक लाकर चयनित हुए। चेन्नई में रहकर उन्होंने यूपीएससी दिया। अपने तीसरे प्रयास में वे आईएएस बने। अपने दूसरे प्रयास में वे साक्षात्कार तक पहुंचे थे पर एस प्रकाश का चयन नहीं हो पाया था।

जीवन साथी:–

एस प्रकाश की जीवन संगिनी डॉक्टर हैं।

प्रोफेशनल कैरियर:–

एस प्रकाश ने यूपीएससी निकाल कर 22 अगस्त 2008 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। वे दंतेवाड़ा में अपर कलेक्टर रहें है। कलेक्टर के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग 2011 में धमतरी जिले में हुई। धमतरी में एस प्रकाश ने कलेक्टर रहते धान खरीदी व परिवहन में उल्लेखनीय कार्य किया। उसके बाद कवर्धा जिले के कलेक्टर रहे फिर कोरिया के कलेक्टर बने। कोरियर कलेक्टर रहते पीने के पानी की कमी को देखते हुए वाटर एटीएम योजना शुरू की। जिसके तहत खदान प्रभावित व जहां पीने के पानी की कमी है एक रुपए में 25 लीटर पानी उपलब्ध करवाया जाता था। तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इसकी प्रशंसा की थी।

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के राज्य में फर्स्ट एमडी रहें। इसके कामों को केंद्र सरकार ने पुरस्कृत भी किया है। एस प्रकाश ग्रामोद्योग सचिव रह चुके हैं। परिवहन विभाग के सचिव भी रह चुके हैं। संचालक समाज कल्याण के अलावा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त व विकास निगम रहें हैं।

वर्तमान में एस प्रकाश सचिव रैंक के अफसर हैं। उनके पास परिवहन आयुक्त के साथ साथ समाज कल्याण आयुक्त और आयुक्त निशक्त जन भी हैं। उनके पास संसदीय कार्य विभाग का भी महत्वपूर्ण प्रभार हैं।

अभिरुचि:–

एस प्रकाश को पुस्तकें पढ़ने का शौक हैं। इसके अलावा उन्हें गाने सुनना व तमिल फिल्में देखना पसंद हैं। एस प्रकाश साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बड़े फैन हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story