IAS S Jayavardhan Biography in Hindi: आईएएस एस जयवर्धन का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस एस जयवर्धन?
IAS S Jayavardhan Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईएएस एस जयवर्धन छत्तीसगढ़ कैडर के 2014 बैच के आईएएस है। वे मूलतः आंध्रप्रदेश के रहने वाले है। एमटेक के बाद यूपीएससी क्रैक कर पहले आईआरटीएस फिर अगले प्रयास में आईएएस बने है।

IAS S Jayavardhan
( IAS S Jayavardhan Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। एस जयवर्धन छत्तीसगढ़ कैडर के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं हुई मुलाकात आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। आईएएस बनने से पहले यूपीएससी के माध्यम से उनका चयन आईआरटीएस के लिए हुआ था। उन्होंने 9 माह तक आईआईटीएस की ट्रेनिंग भी ली है। फिर अगले प्रयास में उनका चयन आईएएस के लिए हो गया। वर्तमान में एस जयवर्धन मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर हैं। आईए जानते हैं उनके बारे में...
जन्म और शिक्षा:–
आंध्र प्रदेश के रहने वाले आईएएस एस जयवर्धन का जन्म 4 दिसंबर 1978 को हुआ। जयवर्धन ने आंध्र यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बीटेक किया है। फिर हैदराबाद यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस ब्रांच में एमटेक किया है। वे टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में लंबे समय तक असिस्टेंट कंसल्टेंट की नौकरी में रहे थे। फिर इरिशन ग्लोबल इंडिया लिमिटेड में सॉल्यूशन आर्किटेक्ट भी रहे। पहली बार यूपीएससी क्रैक कर एस जयवर्धन भारतीय रेलवे यातायात सेवा के लिए चयनित हुए। प्रोबेशनर के तौर पर 9 माह तक आईआरटीएस की ट्रेनिंग भी की। इसके बाद यूपीएससी के अगले प्रयास में आईएएस के लिए चयनित हुए।
प्रोफेशनल कैरियर:–
आईएएस एस जयवर्धन ने 1 सितंबर 2014 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। वे बलौदाबाजार– भाटापारा जिला पंचायत सीईओ रहें। फिर कोरबा जिला पंचायत सीईओ और कोरबा निगम आयुक्त रहें। रायगढ़ निगम आयुक्त रहे। वर्तमान में एस जयवर्धन मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी जिले के कलेक्टर रहें है।
