Begin typing your search above and press return to search.

IAS Ritu Sain Biography in Hindi: आईएएस ऋतु सेन का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस ऋतु सेन?...

IAS Ritu Sain Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईएएस ऋतु सेन छत्तीसगढ़ कैडर की 2003 बैच की आईएएस है। वे मूलतः राजस्थान की रहने वाली हैं। ऋतु सेन के पति भी छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं। ऋतु वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं।

IAS Ritu Sain Biography in Hindi: आईएएस ऋतु सेन का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस ऋतु सेन?...
X
By Gopal Rao

IAS Ritu Sain Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth

एनपीजी। ऋतु सेन छत्तीसगढ़ कैडर की 2003 बैच की आईएएस हैं। वे राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने एमए, एमफील व एलएलबी की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में वे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत है। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

ऋतु सेन छत्तीसगढ़ कैडर की 2003 बैच की आईएएस है। वे मूलतः राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं। उनका जन्म 22 जुलाई 1978 को हुआ था। उनके पिता मोतीलाल सेन अध्यापक थे। ऋतु सेन ने एमए ( पॉलिटिक्स, स्पेशलाइजेशन इन इंटरनेशनल रिलेशन) एमफील ( दक्षिण पूर्व एशियाई अध्ययन) स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज जेएनयू नई दिल्ली से किया हैं। फिर एलएलबी पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर से किया है।

जीवनसाथी व पारिवारिक पृष्ठभूमि:–

ऋतु सेन के पिता अध्यापक थे। ऋतु सेन के दो भाई और है।उनका एक भाई संजय सेन आईएएस और दूसरा भाई पवन सेन आईपीएस है। उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर के 2002 बैच के आईएएस रोहित यादव से विवाह किया है। उनके पति रोहित भी इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएमओ में तैनात हैं।

प्रोफेशनल कैरियर:–

2003 बैच की आईएएस ऋतु सेन ने एक सितंबर 2003 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की है। ऋतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर,उपायुक्त सरगुजा संभाग, कोरिया कलेक्टर, सरगुजा कलेक्टर, सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत रहीं हैं। सरगुजा कलेक्टर रहने के दौरान जिला मुख्यालय अंबिकापुर में के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना अब भी की जाती है। ऋतु ने अंबिकापुर शहर में रहते स्वच्छता अभियान चलाया था। जिसकी वजह से अंबिकापुर को केंद्र सरकार के द्वार वर्ष 2018 में देश में दूसरे नंबर में स्वच्छ छोटा शहर घोषित किया था। वह हस्तशिल्प विकास निगम, छत्तीसगढ़ और राज्य के औद्योगिक क्षेत्र विकास के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं।

ऋतु सेन 2017 से दिल्ली में सेवाएं दे रहीं है। वे अपर आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली बन कर सितंबर 2017 में गईं थीं। फिर उन्हें प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास विभाग में संचालक बना कर पदस्थ किया गया। केंद्र सरकार के द्वारा मार्च 2022 में ऋतु सेन की पदस्थापना नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ( नाड़ा ) की सीईओ व महानिदेशक ( डीजी) के पद पर की। नाड़ा का काम ड्रग लेकर ताकत बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की जांच करना है। वर्तमान में ऋतु सेन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर शिक्षा मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

अवार्ड:–

ऋतु सेन को फेम इंडिया, एशिया पोस्ट और पीएसयू वॉच द्वारा सर्वेक्षण किए गए शीर्ष 50 नौकरशाहों की 2019 की सूची में भी शामिल किया गया था ।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story