Begin typing your search above and press return to search.

IAS Richa Prakash Chaudhary Biography in Hindi: आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी?

IAS Richa Prakash Chaudhary Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– ऋचा प्रकाश चौधरी छत्तीसगढ़ कैडर की 2014 बैच की आईएएस है। वे मूलतः राजस्थान की रहने वाली है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी में 44 वें रैंक के साथ सफलता हासिल की है। वर्तमान में वे दुर्ग कलेक्टर हैं।

IAS Richa Prakash Chaudhary Biography
X

IAS Richa Prakash Chaudhary

By Gopal Rao

( IAS Richa Prakash Chaudhary Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। ऋचा प्रकाश चौधरी छत्तीसगढ़ कैडर की 2014 बैच की आईएएस हैं। वे मूलतः राजस्थान की रहने वाली हैं। बीटेक व एमए के बाद यूपीएससी क्रैक ऋचा ने किया है। दो जिलों की कलेक्टरी करने के बाद अब तीसरे जिले की कलेक्टरी कर रहीं है। आइए जानते हैं उनके बारे....

जन्म और शिक्षा:–

ऋचा प्रकाश चौधरी छत्तीसगढ़ कैडर की 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है। वे राजस्थान की रहने वाली है। वे राजस्थान के कोलिडा की रहने वाली है। उनका जन्म 8 जनवरी 1989 को हुआ है। उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग किया है। फिर पोस्ट ग्रेजुएशन आर्ट्स से किया है। एमए राजनीति शास्त्र से किया है। ऋचा ने अपने दूसरे प्रयास में 44 वें रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक किया है।

प्रोफेशनल कैरियर:–

ऋचा प्रकाश चौधरी ने 1 सितंबर 2014 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की है। वे अविभाजित बिलासपुर जिले के गौरेला– पेंड्रा– मरवाही की एसडीएम रहीं थी। वे दुर्ग जिले में अपर कलेक्टर रहीं थी। खास बात यह है कि इन दोनों जगहों में ऋचा कलेक्टर भी बनीं।

सुकमा जिला पंचायत की सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी रहीं। इस दौरान वे अंतिम छोर में बसे गांवों में पहुंची और गांवों का विकास कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। ऋचा बस्तर जिला पंचायत सीईओ रहीं थी। सबसे पहले जिले की कलेक्टरी ऋचा को गौरेला– पेंड्रा– मरवाही जिले की मिली। यहां उन्होंने कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी करने वाले मिलरों पर अपराध दर्ज करवाया। गौरेला– पेंड्रा– मरवाही के बाद ऋचा जांजगीर– चांपा जिले की कलेक्टर रहीं। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव करवाया। स्कूली शिक्षा का स्तर सुधारने व स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का अच्छा काम भी ऋचा ने जांजगीर जिले में किया किया। वर्तमान में दुर्ग जिले में कलेक्टर रहीं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story