Begin typing your search above and press return to search.

IAS Reena Baba Kangale: सड़क पर उतरी सेक्रेटरी: मंत्रालय से निकलीं फूड सेक्रेटरी रीना बाबा कंगाले, कई धान खरीदी केंद्रों का लिया जायजा, फोटो में देखिए...

IAS Reena Baba Kangale: खाद्य सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने मंगलवार को मंत्रालय के वातानुकूलित कमरे से बाहर निकल रायपुर जिले के लखौली, पलौद और मंदिर हसौद धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि छोटे किसानों को किसी प्रकार की ना हो समस्या इस पर रखें ध्यान.

IAS Reena Baba Kangale: सड़क पर उतरी सेक्रेटरी: मंत्रालय से निकलीं फूड सेक्रेटरी रीना बाबा कंगाले, कई धान खरीदी केंद्रों का लिया जायजा, फोटो में देखिए...
X
By Anjali Vaishnav

IAS Reena Baba Kangale: रायपुर। खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने जिले के लखौली, मंदिरहसौद और पलौद धान खरीदी केन्द्रों का दौरा किया। कंगाले ने किसानों से सीधे संवाद कर उनसे व्यवस्थाओं एवं उपार्जन प्रक्रिया से जुड़े फीडबैक प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा और पारदर्शिता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान से ही धान खरीदी की जाए और कोचियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही गेट पास एप्प में समयबद्ध एंट्री हर हाल में सुनिश्चित की जाए। यह ध्यान रखें कि छोटे एवं सीमांत किसानों के टोकन कटने में कोई बाधा न हो। उन्होंने कहा कि तौल प्रक्रिया, बारदाना उपलब्धता, नमी मापक यंत्र, स्टैकिंग व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंधों की बारीकी से जांच की। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि जितनी धान खरीदी की जाए उसका भौतिक सत्यापन भी किया जाए। साथ ही यह ध्यान रखें की किसानों को धान देने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।







निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरजन, एसडीएम नंदकुमार चौबे, खाद्य नियंत्रक भूपेन्द्र मिश्रा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की सीईओ अपेक्षा व्यास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story