Begin typing your search above and press return to search.

IAS Rajesh Singh: ACS राजेश सिंह पर गिरी CM योगी की गाज, आईएएस से वापस लिए सभी विभाग, जाने क्या है मामला

IAS Rajesh Singh: अपर मुख्य सचिव राजेश सिंह को सभी पदों से हटा दिया गया है.

IAS Rajesh Singh: ACS राजेश सिंह पर गिरी CM योगी की गाज, आईएएस से वापस लिए सभी विभाग, जाने क्या है मामला
X
By Neha Yadav

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के सहकारिता और कारागार विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस राजेश सिंह (IAS Rajesh Singh) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गाज गिरी है. अपर मुख्य सचिव राजेश सिंह को सभी पदों से हटा दिया गया है. उन्हें प्रतीक्षा में रखा गया है. बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट से जुड़े एक मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने यह कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक़, मंगलवार 3 सितम्बर सुप्रीम कोर्ट ने आईएएस राजेश सिंह को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि वह किसी आईएएस अधिकारी को न्यायालय के सामने झूठ बोलते हुए और सुविधानुसार अपना रुख बदलते हुए बर्दाश्त नहीं करेगा. राजेश कुमार सिंह की 12 अगस्त को दी गयी दलील और 14 अगस्त को दिए गए शपथपत्र में उनके बयान से अलग पाए गए थे. जिसपर कोर्ट ने आईएएस को झूठा करार दिया. इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा, आप अनपढ़ नहीं हैं कि आप यह नहीं समझ सके कि अदालत ने क्या कहा. आपको पता होना चाहिए कैदियों की सजा में छूट का क्या मतलब है.

इस मामले में राजेश कुमार सिंह के शपथपत्र को रिकॉर्ड पर लिया गया है. जिसकी जांच की जायेगी. और 9 सितंबर को आदेश पारित करेगी.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story