Begin typing your search above and press return to search.

IAS Pramotion 2025: 95 बैच के IAS मनिंदर कौर और गौरव द्विवदी प्रमोट होकर बने एसीएस, मिली प्रोफार्मा पदोन्नति, देखिए आदेश

IAS Pramotion 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने दो प्रमुख सचिवों को प्रमोट कर एडिशनल चीफ सिकरेट्री बनाया है। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पोस्टेड होने की वजह से उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है।

IAS Pramotion 2025: 95 बैच के IAS मनिंदर कौर और गौरव द्विवदी प्रमोट
X

IAS Pramotion 2025

By Gopal Rao

IAS Pramotion 2025: रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों को छत्तीसगढ सरकार ने पदोन्नति देते हुए अपेक्स पे स्केल प्रदान किया है। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई थी। 30 साल की आईएएस की सर्विस के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपेक्स स्केल मिलता है। अपेक्स स्केल का मतलब एडिशनल चीफ सिकरेट्री होता है। एक तरह से ये चीफ सिकरेट्री के समतुल्य स्केल होता है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने 1995 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ0 मनिंदर कौर द्विवेदी और गौरव द्विवेदी को 30 साल की सेवा पूर्ण होने के बाद उन्हें एसीएस प्रमोट किया है।

हालांकि, एसीएस का पद छत्तीसगढ़ में वैकेंट नहीं था। भारत सरकार ने एक पद की स्वीकृति दी थी। उसके बिहाफ में दोनों अधिकारियों को एसीएस बनाया गया है, क्योंकि दोनों की 30 साल की सेवा कंप्लीट हो गई है और दोनों इस समय सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं। बता दें, गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी पति-पत्नी हैं। आईएएस में दोनों का बैच भी सेम है...95 बैच।

यहां देखिए आदेश



इस समय छत्तीसगढ़ में दो एसीएस हैं। मनोज पिंगुआ और ऋचा शर्मा। दोनों 94 बैच के आईएएस हैं। इसी बैच के दो और आईएएस एसीएस हैं, निधि छिब्बर और विकास शील। दोनों भी पति-पत्नी हैं और छत्तीसगढ़ से बाहर हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story